नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के मसले पर जो गांठ बनी, वो अब सुलझती नजर आ रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह ने कांग्रेस के नेताओं के बीच शनिवार को भी गठबंधन के लिए बैठक हुई। इस बैठक के बाद राघव चड्ढा ने मीडिया से कहा कि उम्मीद पर दुनिया कायम है। वहीं, कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने उम्मीद जताई कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन का फैसला एक-दो दिन में हो जाएगा। दीपक बाबरिया ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी को अच्छी तादाद में हरियाणा में सीटें दी जा रही हैं।
कांग्रेस के साथ शनिवार की बैठक से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहना शुरू किया था कि अगर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन न हुआ, तो उनकी पार्टी सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। सूत्रों के हवाले से ये खबर भी आई थी कि आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट भी तैयार करनी शुरू कर दी है, लेकिन अब दीपक बाबरिया और राघव चड्ढा के बयानों से लग रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन हो जाएगा। इससे पहले खबर थी कि कांग्रेस की तरफ से आम आदमी पार्टी को 3 से 4 सीटों का प्रस्ताव है। जबकि, आम आदमी पार्टी 10 विधानसभा सीटें मांग रही थी। खबर ये भी थी कि कांग्रेस जो सीटें आम आदमी पार्टी को ऑफर कर रही है, उनमें से कई पर आम आदमी पार्टी लड़ने के लिए तैयार नहीं है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से गठबंधन का सबसे पहले इरादा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जताया था। राहुल गांधी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नेताओं से कहा था कि वे हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन के रास्ते तलाशें। इसके बाद ही कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और राघव चड्ढा के बीच कई दौर की बैठक हुई। माना जा रहा है कि मंगलवार तक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के स्वरूप और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का एलान कर देंगे।