नई दिल्ली। दिल्ली से बीजेपी के सांसद और संसद में बीएसपी के दानिश अली के बारे में अपशब्द कहकर चर्चा में आए रमेश बिधूड़ी को पार्टी आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। रमेश बिधूड़ी को बीजेपी आलाकमान ने राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव प्रभारी बनाया है। टोंक जिले से ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के विधानसभा चुनाव लड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। टोंक को सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। ऐसे में रमेश बिधूड़ी को वहां का चुनाव प्रभारी बनाए जाने से कांग्रेस समेत विपक्ष भड़का है। कांग्रेस और टीएमसी ने रमेश बिधूड़ी को चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर बीजेपी को निशाने पर लिया है।
रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले में बीजेपी ने चुनाव प्रभारी बनाया, तो सबसे पहले विरोध की आवाज टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा की सुनाई दी। महुआ ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि पता था मुस्लिम सांसद को अपशब्द कहने वाले रमेश बिधूड़ी को सम्मानित किया जाएगा। महुआ ने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा कि क्या यही आपकी अल्पसंख्यकों के प्रति स्नेह यात्रा है। महुआ ने सवाल उठाए कि जिस व्यक्ति को कारण बताओ नोटिस दिया गया, उसे नई भूमिका कैसे दी जा रही है। महुआ मोइत्रा के इसी पोस्ट पर कांग्रेस के जयराम रमेश ने भी बीजेपी पर निशाना साधा।
‘Sabka saath, sabka vikas, sabka vishwas’—yeh sab hai inka bakwaas https://t.co/SSOK9ohQ1R
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 27, 2023
रमेश बिधूड़ी बीते दिनों संसद के विशेष सत्र के दौरान भारत के चंद्रयान अभियान पर चर्चा के वक्त दानिश अली को अपशब्द कहकर घिरे थे। दानिश अली के लिए बिधूड़ी के अपशब्दों पर बीजेपी ने उनको कारण बताओ नोटिस दिया था। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस मामले की जांच बिठाई है। वहीं, बीजेपी के सांसद निशिकांत ठाकुर और मनोज तिवारी ने बिधूड़ी के अपशब्दों का साथ न देते हुए ओम बिरला को चिट्ठी लिखी थी कि दानिश अली ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्द कहे थे। उन्होंने बिधूड़ी को उकसाया। जिसके बाद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया।