
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने 4 लाख सरकारी नौकरी 6 महीने में देने का एलान किया है। युवाओं के लिए स्वाभिमान योजना के तहत ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3000 रुपए सरकार बनने पर कांग्रेस देगी। डिप्लोमा वाले को 1500 रुपए और 2 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उनको 8000 से 10000 रुपए हर महीने मिलेंगे। हर व्यक्ति का 25 लाख तक मुफ्त इलाज और वृद्धावस्था पेंशन भी 1500 रुपए करने का वचन कांग्रेस ने दिया है। किसानों का 2 लाख तक का कर्ज कांग्रेस माफ करेगी। किसानों के बकाया बिजली के बिल माफ करने और 5 हॉर्सपावर तक मुफ्त बिजली कनेक्शन देने की बात है। रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपए में और महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए नारी सम्मान निधि के तहत देने का एलान कांग्रेस ने किया है। 100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ करने और 200 यूनिट पर आधा बिल लेने का वचन भी दिया है।
आज मध्य प्रदेश में कांग्रेस का वचन पत्र जारी किया गया।
हम मध्य प्रदेश की खुशहाली के लिए अपने हर वचन को पूरा करेंगे।
कांग्रेस आएगी
खुशहाली लाएगी pic.twitter.com/JQcuwDhy2a— Congress (@INCIndia) October 17, 2023
कांग्रेस ने कहा है कि मध्यप्रदेश में सरकार बनी, तो पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी। काफी दिव्यांग लोगों की पेंशन बढ़ाकर 2000 रुपए करने, जातिगत जनगणना कराने, सरकारी सेवा और योजनाओं में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण, संत रविदास के नाम पर कौशल उन्नयन यूनिवर्सिटी बनाने, तेंदूपत्ता की मजदूरी 4000 रुपए करने के अलावा कक्षा 1 से 8 तक हर महीने 500 रुपए, कक्षा 9 से 10 तक 1000 और 11 और 12 में बच्चों को हर महीने 1500 रुपए देने की बात कांग्रेस ने कही है। किसानों को गेहूं के लिए 2600 और धान के लिए 2500 रुपए प्रति कुंटल का मूल्य देने का वचन भी दिया है। इसके अलावा नंदिनी गोधन योजना के तहत 2 रुपए प्रति किलो गोबर कांग्रेस सरकार खरीदेगी। दूध खरीदने पर 5 रुपए प्रति लीटर बोनस और मछुआरों को अधिकार देंगे।
कांग्रेस ने वचन पत्र में नर्मदा परिक्रमा परिषद बनाने और नर्मदा परिक्रमा यात्रा शुरू करने की बात भी कही है। सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए फीस माफ होगी। छात्र संघ के चुनाव कराने की बात भी कांग्रेस ने कही है। खिलाड़ियों को पदक जीतने पर करोड़पति बनाने, पद देने, कार देने और छात्रवृत्ति देने का भी एलान कांग्रेस ने किया है। बेटियों की शादी के लिए 1 लाख 1 हजार रुपए कांग्रेस सरकार बनने पर देगी। मेरी बिटिया रानी योजना के तहत बेटियों को जन्म से विवाह होने तक 2.51 लाख भी कांग्रेस ने देने का वचन दिया है। 65 साल से ज्यादा श्रमिकों को 1200 रुपए हर महीने देने का एलान भी किया है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 से बढ़ाकर 1200 रुपए करने की बात कही है। गरीबों को आटा, दाल, तेल और चीनी का पैकेट कांग्रेस की सरकार देगी। गरीबी रेखा का फिर से सर्वे होगा। आवास का अधिकार कानून भी कांग्रेस सरकार बनने पर बनाएगी। न्यूनतम आय की गारंटी का भी वचन है। पत्रकारों की सम्मान निधि बढ़ाकर 25000 करने की बात कांग्रेस ने कही है। उनका परिवार समेत मुफ्त बीमा होगा। श्रीराम वन गमन पथ जल्दी बनाने का एलान भी है।