newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कांग्रेस ने BSP के B को कहा बीजेपी, भड़कीं मायावती ने किया पलटवार, बताया Congress के C का मतलब..

Mayawati Reply to Congress: अपने पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा कि, यूपी में भी आक्सीजन पर चल रही कांग्रेस का यह कहना कि बीएसपी के ‘बी‘ का मतलब ’बीजेपी’ है, घोर आपत्तिजनक है।

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस की तरफ से दिए एक बयान पर घोर आपत्ति जताते हुए पलटवार किया है। दरअसल उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बसपा को भाजपा की बी टीम बताया। बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस का पूरे उत्तर प्रदेश में खाता तक नहीं खुल सका। ऐसे में बसपा पर हमला बोलते हुए यूपी कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट में कहा कि, BSP में ‘B’ का मतलब बीजेपी है। इस पर मायावती ने आपत्ति जताते हुए रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट किए और कांग्रेस पर पलटवार किया। अपने पहले ट्वीट में मायावती ने लिखा कि, यूपी में भी आक्सीजन पर चल रही कांग्रेस का यह कहना कि बीएसपी के ‘बी‘ का मतलब ‘बीजेपी’ है, घोर आपत्तिजनक जबकि बीएसपी के ‘बी‘ का अर्थ बहुजन है, जिसमें SCs, STs, OBCs. धार्मिक अल्पसंख्यक व अन्य उपेक्षित वर्ग के लोग आते हैं, जिनकी संख्या ज्यादा होने की वजह से वे बहुजन कहलाते हैं।

अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कांग्रेस में C का मतलब बताते हुए लिखा कि, “जबकि कांग्रेस के ‘सी‘ का मतलब वास्तव में ’कनिंग’ पार्टी है जिसने केन्द्र व राज्यों में अपने लम्बे शासनकाल में बहुजन के वोटों से अपनी सरकार बनाने के बावजूद इन्हें लाचार व गुलाम बनाकर रखा और अन्ततः बीएसपी बनाई गई और तब उस समय बीजेपी केन्द्र व राज्यों की सत्ता में कहीं नहीं थी।”

Mayawati Tweet congress

वहीं अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि, यह भी सर्वविदित है कि यूपी में कांग्रेस, सपा व बीजेपी की सरकार के चलते यहाँ कोई भी छोटा-बड़ा चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष कभी नहीं हो सकता और ना ही इनसे इसकी किसी को कोई उम्मीद करनी चाहिये जबकि बीएसपी की सरकार के समय में यहाँ सभी छोटे-बड़े चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष कराए गए।

गौरतलब है कि 3 जुलाई को हुए अध्यक्ष चुनाव के नतीजों में भाजपा 67 जिलों में, सपा 5 जिलों में और 1-1 सीट पर जनसत्ता दल और राष्ट्रीय लोकदल तो वहीं एक सीट पर निर्दलीय को जीत मिली।