नई दिल्ली। दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे कयासों पर आज मोहर लग गई। कांग्रेस ने दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से अलका लांबा को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से अलका लंबा को कालकाजी से टिकट दिए जाने के संबंध में विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है। कांग्रेस ने कालकाजी से आम आदमी पार्टी की महिला प्रत्याशी के सामने महिला उम्मीदवार को टिकट देकर राजनीतिक दांव चला है। अब देखना यह है कि बीजेपी इस सीट पर किसे टिकट देती है।
The Central Election Committee has approved the candidature of Ms. Alka Lamba as Congress candidate to contest the forthcoming general election to the Legislative Assembly of Delhi from 51 – Kalkaji constituency. pic.twitter.com/8V4bKmULqi
— INC Sandesh (@INCSandesh) January 3, 2025
वहीं, टिकट मिलने के बाद अलका लांबा ने सीएम आतिशी को घेरते हुए उनसे सवाल किया है। जब अलका लांबा से पूछा गया कि आप सीएम के सामने चुनाव लड़ रही हैं इस पर आप किन मुद्दों को लेकर जनता के सामने जाएंगी इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मुझे नहीं लगता कि मैं सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ रही हूं। खुद अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को ‘अस्थायी सीएम’ कहा, इसलिए उनके पास सिर्फ एक महीना और बचा है। केजरीवाल वैसे भी वापस नहीं आने वाले। उन पर तमाम तरह की कोर्ट ने पाबंदी लगा रखी है फाइलों में हस्ताक्षर नहीं कर सकते, मीटिंग नहीं बुला सकते इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दिया।
VIDEO | Delhi: “I don’t think I am contesting against the CM. Arvind Kejriwal himself called Atishi a ‘temporary CM,’ so she has only a month left. Kejriwal won’t return anyway. As a woman holding a constitutional post, she is disrespecting her position. Atishi must clarify her… pic.twitter.com/VGz4GW70XR
— Press Trust of India (@PTI_News) January 3, 2025
लांबा ने कहा, एक संवैधानिक पद पर आसीन महिला होने के नाते आतिशी अपने पद का अपमान कर रही हैं। केजरीवाल द्वारा ‘अस्थायी सीएम’ कहे जाने पर आतिशी को इस पर जवाब देना चाहिए। आपको बता दें कि अलका लांबा का नाम कांग्रेस की तेजतर्रार महिला नेताओं में आता है। हालांकि वो पहले आम आदमी पार्टी में भी रह चुकी हैं मगर वहां से उनका मोहभंग हो गया और वो कांग्रेस में वापस आ गईं। 2015 के विधानसभा चुनाव में अलका ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर लड़ा था और जीत दर्ज की थी।