newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alka Lamba Congress Candidate From Kalkaji : कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने सीएम आतिशी से किया सवाल

Alka Lamba Congress Candidate From Kalkaji : अलका लांबा ने अरविंद केजरीवाल द्वारा आतिशी को अस्थाई सीएम कहे जाने पर घेरा। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के बाद दिल्ली की सत्ता से बाहर हो जाएगी।

नई दिल्ली। दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे कयासों पर आज मोहर लग गई। कांग्रेस ने दिल्ली सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से अलका लांबा को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से अलका लंबा को कालकाजी से टिकट दिए जाने के संबंध में विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है। कांग्रेस ने कालकाजी से आम आदमी पार्टी की महिला प्रत्याशी के सामने महिला उम्मीदवार को टिकट देकर राजनीतिक दांव चला है। अब देखना यह है कि बीजेपी इस सीट पर किसे टिकट देती है।

वहीं, टिकट मिलने के बाद अलका लांबा ने सीएम आतिशी को घेरते हुए उनसे सवाल किया है। जब अलका लांबा से पूछा गया कि आप सीएम के सामने चुनाव लड़ रही हैं इस पर आप किन मुद्दों को लेकर जनता के सामने जाएंगी इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मुझे नहीं लगता कि मैं सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ रही हूं। खुद अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को ‘अस्थायी सीएम’ कहा, इसलिए उनके पास सिर्फ एक महीना और बचा है। केजरीवाल वैसे भी वापस नहीं आने वाले। उन पर तमाम तरह की कोर्ट ने पाबंदी लगा रखी है फाइलों में हस्ताक्षर नहीं कर सकते, मीटिंग नहीं बुला सकते इसीलिए उन्होंने इस्तीफा दिया।

लांबा ने कहा, एक संवैधानिक पद पर आसीन महिला होने के नाते आतिशी अपने पद का अपमान कर रही हैं। केजरीवाल द्वारा ‘अस्थायी सीएम’ कहे जाने पर आतिशी को इस पर जवाब देना चाहिए। आपको बता दें कि अलका लांबा का नाम कांग्रेस की तेजतर्रार महिला नेताओं में आता है। हालांकि वो पहले आम आदमी पार्टी में भी रह चुकी हैं मगर वहां से उनका मोहभंग हो गया और वो कांग्रेस में वापस आ गईं। 2015 के विधानसभा चुनाव में अलका ने आम आदमी पार्टी की टिकट पर लड़ा था और जीत दर्ज की थी।