newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mewaram Jain: यौन शोषण में घिरे राजस्थान के पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर आखिर कांग्रेस ने की कार्रवाई, लेकिन अब भी कई सवालों में घिरी है पार्टी

Mewaram Jain: मेवाराम जैन पर लगे इस गंभीर आरोप के सबूत के तौर पर महिला ने 2 वीडियो जारी किए थे। इन दोनों ही वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन जो भी दिख रहा है, वो काफी घृणित है। मेवाराम जैन पर लगे आरोपों की जद में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राहुल गांधी भी आए।

जयपुर। कांग्रेस को राजस्थान में अपने पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर आखिर कार्रवाई करनी पड़ी है। कांग्रेस ने मेवाराम जैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है। मेवाराम जैन राजस्थान की बाड़मेर सीट से विधायक रह चुके हैं। एक महिला ने मेवाराम पर आरोप लगाया था कि विधायक रहते कांग्रेस नेता ने उसका और नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण किया। इस मामले में महिला ने ये आरोप भी लगाया है कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान कई अफसर, ग्राम प्रधान और थाना इंचार्ज भी मेवाराम का साथ देते रहे और उल्टे ब्लैकमेल के झूठे केस में फंसा दिया। आरोप लगाने वाली महिला दलित समुदाय की है। उसके मुताबिक कांग्रेस विधायक रहते मेवाराम जैन लगातार नाबालिग बच्चियों को यौन शोषण के लिए मुहैया कराने की बात कहते थे।

मेवाराम जैन पर लगे इस गंभीर आरोप के सबूत के तौर पर महिला ने 2 वीडियो जारी किए थे। इन दोनों ही वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन जो भी दिख रहा है, वो काफी घृणित है। मेवाराम जैन पर लगे आरोपों की जद में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और राहुल गांधी भी आए। गहलोत पर मेवाराम को बचाने, तो राहुल गांधी पर विधायक से करीबी रखने का आरोप लगा। बीजेपी ने इस मुद्दे को जबरदस्त तरीके से उठाया है और इससे घिरी कांग्रेस को आखिरकार अपने पूर्व विधायक मेवाराम जैन पर कार्रवाई करनी पड़ी है। फिर भी सवाल ये उठता है कि मेवाराम पर आखिर कांग्रेस राज में ही कार्रवाई क्यों नहीं हुई और महिला व एक अन्य पर गलत केस कैसे दर्ज हो गया?

मेवाराम पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है। इसके साथ ही थाना इंचार्ज, एक आरएएस अफसर और ग्राम प्रधान समेत कई अन्य भी कार्रवाई की जद में हैं। ये मामला फिलहाल कोर्ट में है और पीड़ित महिला के वकील ने अदालत से अपील की है कि सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। कांग्रेस ने मेवाराम को भले ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में ये मुद्दा बीजेपी की तरफ से जोरशोर से उठाए जाने के पूरे आसार दिख रहे हैं। इससे कांग्रेस को 25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।