newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zee News In Dock: राहुल के बयान मामले में मुश्किल में ‘जी न्यूज’, कांग्रेस ने लगाया तोड़ने-मरोड़ने का आरोप, कहा- करेंगे केस

इससे पहले कल ही खबर आई थी कि जी न्यूज के क्लस्टर-1 के सीईओ और संपादक सुधीर चौधरी ने संस्थान से किनारा कर लिया है। इस संस्थान में वो डीएनए शो ही करते थे। सुधीर के जी न्यूज छोड़ने की खबर आने के दिन ही राहुल गांधी के बयान को लेकर जी न्यूज पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

नई दिल्ली। हिंदी चैनल ‘जी न्यूज’ के खिलाफ कांग्रेस ने कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। मामला राहुल गांधी से जुड़ा है। राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड गए हैं। वायनाड में बीते दिनों कुछ युवाओं ने राहुल के दफ्तर में तोड़फोड़ की थी। तब खबर आई थी कि ये सीपीएम के कार्यकर्ता थे। इसी मसले पर मीडिया ने राहुल से सवाल पूछा था। कांग्रेस का कहना है कि राहुल ने अपने बयान में हमलावरों को बच्चा बताया, लेकिन जी न्यूज ने इसे तोड़-मरोड़कर उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों के बारे में दिया गया बयान बता दिया। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने जी न्यूज और राहुल के पूरे बयान को ट्विटर पर साझा किया है।

सुप्रिया ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘राहुल गांधी की केरल में अपने दफ़्तर पर SFI कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने वालों को माफ़ करने की बात को Zee News उदयपुर हत्याकांड के दोषियों को माफ़ी के रुप में दिखाता है। इस फ़ेक न्यूज़ को भाजपा नेता सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं। क़ानूनी कार्यवाही होगी, पर पहले सच देखिए।’ बता दें कि राहुल के इस बयान को जी न्यूज ने अपने कल के डीएनए शो में दिखाया था। अब इस मामले में कांग्रेस के तेवर सख्त हैं और इस वजह से जी न्यूज प्रबंधन, शो को बनाने वाले और संपादक के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। हालांकि, जी न्यूज ने इस मामले में माफी मांगी है, लेकिन कांग्रेस इस मसले पर सख्त तेवर अपनाए हुए है।

इससे पहले कल ही खबर आई थी कि जी न्यूज के क्लस्टर-1 के सीईओ और संपादक सुधीर चौधरी ने संस्थान से किनारा कर लिया है। सुधीर चौधरी ने दो बार जी न्यूज में काम किया। इस संस्थान में वो डीएनए शो ही करते थे। सुधीर के जी न्यूज छोड़ने की खबर आने के दिन ही राहुल गांधी के बयान को लेकर जी न्यूज पर कांग्रेस ने गंभीर आरोप लगाए हैं।