
नई दिल्ली। यूपी कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स के तंज भरे निशाने पर आ गए। इसकी वजह उनका एक ट्वीट रहा। इस ट्वीट में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया की तारीफ की थी। दोनों की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई। प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में सतीश पूनिया की तारीफ करते हुए लिखा, ‘राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया जी से एक विवाह समारोह में भेंट हुई, लगा ही नहीं कि ये “पहली” मुलाकात है।’ उनके इसी ट्वीट पर यूजर्स ने उनपर जमकर तंज कसा।
राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष @DrSatishPoonia जी से एक विवाह समारोह में भेंट हुई, लगा ही नहीं कि ये “पहली” मुलाक़ात है. pic.twitter.com/CH9A2yuYrl
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 12, 2022
आचार्य प्रमोद कृष्णम बीते कुछ समय से राजस्थान में अपनी ही पार्टी कांग्रेस की सरकार और सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते रहे हैं। उन्होंने राजस्थान के सीएम के तौर पर खुलकर सचिन पायलट का भी पक्ष लिया था। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस बारे में कई ट्वीट किए थे। कांग्रेस के कुछ नेताओं के हिंदू और देवी-देवता विरोधी ट्वीट पर भी वो लगातार निशाना साधते रहे हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णम, प्रियंका गांधी के सलाहकार भी रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया और टीवी चैनल्स पर उनकी हर एक राय को बहुत लोग गौर से देखते भी हैं।
बहरहाल, राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया से इस मुलाकात और ट्वीट में उनकी तारीफ कर आचार्य प्रमोद कृष्णम तंज का सामना कर रहे हैं। तमाम यूजर्स ने उनको बीजेपी में जाने की सलाह भी दे दी है। यूजर्स में से एक ने उनको कांग्रेस का पाखंडी गुरु भी कहा। एक यूजर ने कहा कि कांग्रेस में रहकर जो पाप किया, उसका प्रायश्चित कर लीजिए। वहीं, एक यूजर ने उनको चाटुकार तक बताया। यूजर्स की प्रमोद कृष्णम पर टिप्पणियां आप नीचे पढ़ सकते हैं…
आचार्य जी आप भाजपा में ज्वाइन हो के कांग्रेस में रहते हुए जितने भी पाप कार्य किए हैं वह सब का पश्चाताप करिए
— kashmiri Hindu Priya (@KashmiriHindu5) November 12, 2022
एक बार इधर भी आ जाओ हेमंत विश्वा और दूसरे कई लोगों की तरह आपको लगेगा ही नहीं कि आप बाहर से आए हो सब आपको अपने ही लगेंगे कभी आपको नहीं लगेगा कि आप पहली बार आए हो ऐसा लगेगा कि आप यहीं से हो उसके जैसे अपना पराया यहां नहीं है
— Lakhtriya Vijay (@LakhtriyaV) November 12, 2022
बीजेपी वालो ने कितना पैसा भेज दिया??? दुकान तो आपकी चाटुकारिता से ही चलतों है
— Pratima Panday 4.O (@M_Life_M_Rules9) November 12, 2022
आप तो जयेंगे ही पाइलट को भी ले जाएँगे ! ‘’ भाजपा’’ में ?
— V K Pande (@drvkpande) November 13, 2022
आचार्य जी “पढ़े~लिखे”, उसमें भी डाक्टरेट, साथ में राम उपासक, लगेगा कैसे कि किसी अनजान से मिल रहे हो।
जय माँ सरस्वती ???— Dr. Sanjay Singhal (Doctorate in liquid Env.) ?? (@Swwagatam) November 12, 2022