newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics On India-China Tension: सेना के रिटायर अफसर और लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर बोले- चीन ने नहीं किया ताजा कब्जा, कांग्रेस के भूपेश बघेल का मानने से इनकार!

2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष हुआ था। उसमें भारतीय सेना के कर्नल बी. संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हुए थे। चीन के भी काफी सैनिक मारे गए थे। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी खुद लद्दाख गए थे। वहां मोदी ने एलान किया था कि न तो कोई घुसा था और न कोई घुसा है।

नई दिल्ली। साल 2020 से भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देशों की सेना के हजारों जवान पूर्वी लद्दाख में एक-दूसरे के सामने खड़े हैं। तनाव के दौरान ही 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष हुआ था। उसमें भारतीय सेना के कर्नल बी. संतोष बाबू समेत 20 जवान शहीद हुए थे। चीन के भी काफी सैनिक मारे गए थे। जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी खुद लद्दाख गए थे। वहां मोदी ने एलान किया था कि न तो कोई घुसा था और न कोई घुसा है। मोदी के इस बयान को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी झूठा बताते हैं। राहुल गांधी दावा करते हैं कि मोदी सरकार के राज में चीन ने भारत की काफी जमीन कब्जा ली है। कांग्रेस के नेता चीन के मामले में पीएम मोदी पर तो झूठ बोलने का आरोप लगाते ही हैं, लेकिन वे सेना से रिटायर्ड बड़े अफसर और लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर तक की चीन के संबंध में बात मानने को तैयार नहीं दिख रहे।

India vs China

सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर और लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ. बीडी मिश्रा ने सोमवार को मीडिया के सामने कहा था कि वो राहुल गांधी या किसी और के बयान पर कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन हकीकत ये है कि लद्दाख में चीन ने एक वर्ग इंच जमीन पर भी ताजा कब्जा नहीं किया है। ब्रिगेडियर मिश्रा ने कहा था कि ये बात वो खुद अपनी आंखों से जमीनी हकीकत देखकर कह रहे हैं। लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा था कि हकीकत ये है कि हमारी सेना हर हालात का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है और ईश्वर न करे, अगर दूसरे पक्ष ने गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उसे हम लोग मुंहतोड़ जवाब देंगे। सुनिए लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर और रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा का बयान।

लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर बीडी मिश्रा भले ही वहां के प्रशासक हों, लेकिन वो सेना में वरिष्ठ पद पर रहे हैं। वो कह रहे हैं कि जमीनी हकीकत खुद देखी है कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में कहीं भी ताजा कब्जा नहीं किया है, लेकिन कांग्रेस उनपर भी सवाल उठा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने क्या कहा ये सुनिए।

पूर्वी लद्दाख में फिलहाल डेमचोक और डेपसांग में चीन काबिज होकर बैठा है। दोनों ही जगह चीन ने साल 2013 में अतिक्रमण किया था और इन जगहों से वो हट नहीं रहा है। इसके अलावा चीन ने 1962 की जंग के बाद अक्साई चिन इलाके पर कब्जा किया था। अब इस मामले में सियासत घनघोर तरह से हो रही है।