भोपाल। बजरंग दल के मसले पर मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की बयानबाजी जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बुधवार को बजरंग दल के बारे में कहा था कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी, तो बजरंग दल पर बैन नहीं लगाया जाएगा। दिग्विजय सिंह का कहना है कि बजरंग दल में भी काफी अच्छे लोग हैं। अब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बजरंग दल के बारे में दिए इसी बयान पर मध्यप्रदेश बीजेपी के बड़े नेता और राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह का आई फ्लू धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कहा कि बजरंग दल देशभक्तों का संगठन है। बजरंग दल का मुद्दा इससे पहले कर्नाटक में गरमाया था। वहां विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की तरफ से बजरंग दल पर बैन लगाने की बात कही गई थी। इसे बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बना लिया था, लेकिन बजरंग दल का मुद्दा उठाकर बीजेपी को कोई फायदा नहीं हुआ और कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता हासिल कर ली। अब मध्यप्रदेश में भी बजरंग दल का मसला दिग्विजय सिंह ने उठा दिया है।
दिग्विजय सिंह की तरफ से बजरंग दल पर दिया गया बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि कांग्रेस के तमाम नेता बजरंग दल के खिलाफ आग उगलते रहे हैं। बीते दिनों हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के मामले में भी बजरंग दल पर कांग्रेस और विपक्षी दलों ने निशाना साधा था। ऐसे में अब मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच हिंदूवादी संगठन के मसले को भी चुनावी मुद्दा बनाया जाता दिख रहा है।