newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: राहुल गांधी के बयान का हवाला देते समय फिसली डोटासरा की जुबां, हो गई सरेआम कांग्रेस नेता की छीछालेदर

तो ये था राहुल गांधी का बयान..अब उनके इसी बयान का हवाला राजस्थान के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटारसा ने बीजेपी पर प्रहार करने के क्रम में दिया, लेकिन इस दौरान उनकी जुबां फिसल गई। उनके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया कि उन्होंने अपनी फजीहत करवा ली। दरअसल, डोटारसा ने कह दिया कि, ‘कांग्रेस हमेशा 36 कौम को साथ लेकर चलती है।

नई दिल्ली। अगर आप राहुल गांधी के बयानों को सुनने में तनिक भी दिलचस्पी रखते हैं, तब तो आपको ये पता ही होगा कि बीते दिनों यानी की 12 दिसंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान दिया था। जिसे लेकर बहस छिड़ गई थी। किसी ने उनके उस बयान का समर्थन किया था तो किसी ने विरोध। दरअसल, राहुल ने अपने बयान में कहा था कि, ‘ मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं। ‘महात्मा गांधी हिंदू थे और गोडसे हिंदुत्ववादी, मोदी भी हिंदुत्ववादी हैं, उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए। हिंदू और हिंदुत्ववादी में फर्क होता है। हिंदू सत्य को ढूंढता है। मर जाए, कट जाए, फिर भी हिंदू सच को ढूंढता है। उसका रास्ता सत्य रहा। पूरी जिंदगी वो सच को ढूंढने में निकाल देता है, जबकि हिंदुत्ववादी पूरी जिंदगी सत्ता को ढूंढने और सत्ता पाने में निकाल देता है। वह सत्ता के लिए किसी को भी मार देगा। हिंदू का रास्ता सत्याग्रह होता है। हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह होता है।’

तो ये था राहुल गांधी का बयान..अब उनके इसी बयान का हवाला राजस्थान के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने बीजेपी पर प्रहार करने के क्रम में दिया, लेकिन इस दौरान उनकी जुबां फिसल गई। उनके मुंह से कुछ ऐसा निकल गया कि उन्होंने अपनी फजीहत करवा ली। दरअसल, डोटासरा ने कह दिया कि, ‘कांग्रेस हमेशा 36 कौम को साथ लेकर चलती है। यह सभी धर्मों को मानने वाली पार्टी है। हर व्यक्ति की जो भी आस्था है, उस पर काम करे। राहुल जी कह रहे हैं कि हमारा झगड़ा हिंदू और हिंदुत्ववादियों से है। हम सब धर्मों को मानने वाले लोग हैं, लेकिन हम झूठ और नफरत फैलाने के खिलाफ हैं। भारतीय जनता पार्टी झूठ और नफरत फैलाकर विद्वेष पैदा कर एक धर्म को दूसरे धर्म के खिलाफ खड़ा करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रही है। कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया।‘

अब अगर आप दोनों ही नेताओं के बयानों का तुल्नात्मक अध्ययन करेंगे तो आपको ये बात समझ में ही आ ही गई होगी कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी लड़ाई हिंदू बनाम हिंदुत्व की है, जबकि डोटारसा राहुल के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश करते हुए कहा कि, हमारी लड़ाई हिंदू और हिंदुत्व दोनों से ही है। ऐसे में आप इस बात का सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह कांग्रेस नेता की जुबां फिसल गई और उन्होंने अपनी फजीहत करवा कर ही दम लिया। अब आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।