
तिरुवनंतपुरम। विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर के खिलाफ राहुल गांधी लगातार बयान देते रहते हैं। वो आरोप लगाते हैं कि वीर सावरकर अंग्रेजों के एजेंट थे। उनसे पेंशन लेते रहे। अब उन्हीं की पार्टी के नेता ने वीर सावरकर की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद पार्टी की ओर से इस नेता से आपत्ति जताई गई। नेता ने इसके बाद पोस्ट डिलीट कर दी। कांग्रेस के नेता का नाम पीके फैसल है। फैसल केरल कांग्रेस के नेता हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर वीर सावरकर की फोटो सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट कर दी थी।
केरल : कांग्रेस नेता पीके फैसल ने गणतंत्र दिवस पर वीडी सावरकर की तस्वीर FB पर पोस्ट की
◆ बाद में पार्टी ने पोस्ट पर आपत्ति जताई तो पीके फैसल ने तुरंत अपना पोस्ट हटा दिया pic.twitter.com/shVH3tgLHI
— News24 (@news24tvchannel) January 28, 2023
पीके फैसल केरल के कासरगोड में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर बधाई दी थी। इस पोस्ट में वीर सावरकर के साथ ही अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो लगी थी। फैसल के इस पोस्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी। सूत्रों के मुताबिक फैसल पर पोस्ट हटाने का दबाव डाला गया। फैसल ने पोस्ट हटाने के बाद कहा कि पोस्टर डिजाइन करने वाले ने गलती कर दी थी। उनका ये भी कहना है कि वो खुद नहीं, बल्कि उनकी टीम सोशल मीडिया अकाउंट देखती है। डिलीट किए जाने से पहले फैसल की सावरकर के फोटो वाली पोस्ट काफी वायरल हुई थी।
बता दें कि इससे पहले पिछले साल सितंबर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी एर्नाकुलम में थे, तो उनकी यात्रा के रूट पर कांग्रेस के तमाम बैनर में वीर सावरकर की फोटो लगी मिली थी। वीर सावरकर के इन फोटो के ऊपर बाद में महात्मा गांधी की फोटो लगा दी गई थी। इस मुद्दे पर राहुल गांधी और कांग्रेस को बीजेपी का निशाना भी बनना पड़ा था। इस मामले में चेंगमानंद इलाके के आईएनटीयूसी अध्यक्ष को कांग्रेस से निलंबित भी कर दिया गया था।