Connect with us

देश

Diesel Politics: हिमाचल में डीजल महंगा होने पर सवाल सुनकर भड़के कांग्रेस नेता जयराम रमेश, बीजेपी ने राहुल का बयान सुनाकर घेरा

हिमाचल में कांग्रेस की ही सरकार ने डीजल पर 3 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इस पर पार्टी का रुख पत्रकार ने जानना चाहा। इस पर जयराम रमेश पहले बोले की आपका सवाल क्या है। जब पत्रकार ने महंगाई की बात कही, तो जयराम रमेश बोले कि ये सवाल आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं। हमारे सीएम (हिमाचल के) से सवाल पूछिए।

Published

Jairam Ramesh

नई दिल्ली। बीजेपी ने एक बार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस को घेर लिया है। मामला हिमाचल प्रदेश में डीजल पर वैट बढ़ाने का है। हिमाचल प्रदेश की नई चुनी गई कांग्रेस सरकार ने बीते दिनों डीजल पर वैट 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया। जबकि, भारत जोड़ो यात्रा से पहले और यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी लगातार डीजल की बढ़ी कीमत का मुद्दा उठाकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। बीजेपी को राहुल और कांग्रेस पर डीजल के बहाने निशाना साधने का मौका पार्टी के मीडिया प्रभारी और सांसद जयराम रमेश के बयान से मिला है। जयराम रमेश ने ऐसा क्या कहा कि बीजेपी ने सवाल खड़े कर दिए हैं, ये आपको बताते हैं।

Jairam Ramesh

दरअसल, जयराम रमेश एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि एक तरफ कांग्रेस के लोग डीजल की कीमत और महंगाई का मुद्दा उठा रहे हैं। वहीं, हिमाचल में कांग्रेस की ही सरकार ने डीजल पर 3 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। इस पर पार्टी का रुख पत्रकार ने जानना चाहा। इस पर जयराम रमेश पहले बोले की आपका सवाल क्या है। जब पत्रकार ने महंगाई की बात कही, तो जयराम रमेश बोले कि ये सवाल आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं। हमारे सीएम (हिमाचल के) से सवाल पूछिए। बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी के डीजल की कीमतों से हो रही महंगाई और किसानों के नुकसान पर दिए गए बयान और जयराम रमेश के बयान को साझा कर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाते हैं। पहले मध्यप्रदेश, फिर राजस्थान और अब हिमाचल के किसानों की बारी है। अमित मालवीय ने ये तंज भी कसा कि झूठ की दुकान एक बार ही सजती है। नीचे के ट्वीट में आप सुनिए कि राहुल गांधी ने क्या कहा था और जयराम रमेश की डीजल पर वैट बढ़ाने संबंधी प्रतिक्रिया क्या थी।

दरअसल, कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ कई मुद्दों को लेकर हमलावर रवैया अपनाया हुआ है। राहुल गांधी और कांग्रेस के दूसरे नेता लगातार महंगाई, बेरोजगारी और किसानों की दिक्कत संबंधी बयान देकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं। अब हिमाचल में सरकार बनने के तुरंत बाद डीजल पर वैट बढ़ने से कांग्रेस खुद सवालों के घेरे में आ गई है। इसी वजह से बीजेपी को उस पर निशाना साधने का मौका मिल गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement