ग्वालियर। कुछ दिन बाद ही लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने जा रहा है। कांग्रेस ने यूपी में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी और दिल्ली, गोवा, हरियाणा और गुजरात में आम आदमी पार्टी के साथ सीटों का बंटवारा कर लिया है, लेकिन पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस अब तक टीएमसी सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी को मना नहीं सकी है। कांग्रेस ने एक बार फिर हसरत जताई है कि पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी के साथ सीटों का बंटवारा हो जाएगा।
STORY | Doors still open for alliance with TMC: Jairam Ramesh
READ: https://t.co/PmPh7UWgry
VIDEO: pic.twitter.com/P8u7xM2s8K
— Press Trust of India (@PTI_News) March 3, 2024
कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में ममता बनर्जी से गठजोड़ की फिर उम्मीद जताई है। जयराम रमेश ने रविवार को कहा कि उसने कोई दरवाजे बंद नहीं किए हैं और ममता बनर्जी की तरफ से उनको उम्मीद है। जयराम रमेश ने कहा कि जब ममता बनर्जी कहती रही हैं कि वो विपक्ष के गठबंधन में हैं, तो उनकी प्राथमिकता भी बीजेपी को हराने की होनी चाहिए। जयराम रमेश ने कहा कि ममता बनर्जी ने एकतरफा तौर पर पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। जहां तक कांग्रेस की बात है, तो बातचीत जारी है और दरवाजे खुले हैं।
केरल की वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए सवाल पर जयराम रमेश ने कहा कि चर्चा जारी है और राहुल गांधी सीट के बारे में तय करेंगे। बता दें कि सीपीआई ने वायनाड सीट से अपने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। सीपीआई पहले से कहती रही है कि राहुल गांधी को वायनाड छोड़ किसी और सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहिए। ऐसे में राहुल गांधी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर अभी संशय की स्थिति है। राहुल गांधी 2019 में अमेठी और वायनाड दोनों जगह से चुनाव लड़े थे। अमेठी में बीजेपी की स्मृति इरानी से वो हार गए थे।