
नई दिल्ली। उजबेकिस्तान में कफ सीरप पीकर 18 बच्चों की जान गई है। वहां की सरकार का कहना है कि भारत में बने इस कफ सीरप में दूषित एथिलीन ग्लाइकॉल पाया गया है। इसी को कांग्रेस के नेता और सांसद जयराम रमेश ने मोदी सरकार के खिलाफ मुद्दे का विषय बना लिया। जयराम रमेश ने बच्चों की मौत की खबर को ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। उन्होंने पलटकर जयराम रमेश की क्लास लगा दी। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि वो पाकिस्तान से पहले देशविरोधी कांग्रेस का खात्मा देखना चाहता है।
पहले आपको बताते हैं कि जयराम रमेश ने क्या ट्वीट किया। जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा कि मेड इन इंडिया कफ सीरप जानलेवा हो गया है। पहले गांबिया में 70 बच्चों की जान गई। अब उजबेकिस्तान में 18 बच्चों को मौत हुई। मोदी सरकार को भारत के बारे में शेखी मारना बंद करना चाहिए कि हमारा देश दुनिया के लिए फार्मेसी का काम करता है। मोदी सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जयराम रमेश के इसी ट्वीट पर यूजर्स ने उनको घेर लिया। लोगों ने कहा कि कांग्रेस के लोग भारत विरोधी बातें कर रहे हैं।
Made in India cough syrups seem to be deadly. First it was the deaths of 70 kids in Gambia & now it is that of 18 children in Uzbekistan. Modi Sarkar must stop boasting about India being a pharmacy to the world & take strictest action.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 29, 2022
अंकित जैन ने लिखा कि आप भारत से इतनी नफरत क्यों करते हैं? अंकित ने लिखा कि गांबिया ने कहा था कि बच्चों की मौत के लिए भारत में बना कफ सीरप जिम्मेदार नहीं है। उजबेकिस्तान में हुई मौतों के कारण के बारे में भी अभी साफ नहीं है, लेकिन आप देश से नफरत करते हैं। विक्रांत ने लिखा कि कांग्रेस को इसी वजह से आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलता, क्योंकि आप जैसे लोग मोदी पर निशाना साधने के लिए फर्जी खबर को आधार बनाकर भारत की बेइज्जती करते हैं। विशाल माहेश्वरी ने लिखा कि आप ‘मेड इन इंडिया’ से इतनी घृणा क्यों करते हैं। वहीं, एमएस श्रीनिवास राव ने लिखा कि क्या ये आपका देश नहीं है। क्या सीरप कल ही बनाया गया था। जबकि, दिलीप जैन ने लिखा कि पाकिस्तान से पहले कांग्रेस खत्म हो। यूजर्स ने किस तरह निशाना साधा, ये आप जयराम रमेश के ऊपर दिए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।