newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Crisis: ‘हम G-23 हैं, ना कि जी हुजूर-23’: सिद्धू के बाद सिब्बल ने खोला मोर्चा, गुलाम नबी ने भी लिखा सोनिया को पत्र

Kapil Sibal amid Punjab crisis: कपिल सिब्बल ने कहा कि पार्टी को अब ये सोचना पड़ेगा कि आख़िरकार लोग कांग्रेस छोड़कर क्यों जा रहे हैं? पार्टी बिना अध्यक्ष के चल रही है तो पार्टी के फैसले आख़िरकार ले कौन रहा है। इतना ही नही कपिल सिब्बल ने जल्द से जल्द कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की मांग की है।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में शुरू हुआ सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने की अफवाह, सिद्धू का इस्तीफा और उसके बाद इस्तीफे पर इस्तीफा..। मलतब मंगलवार को शुरू हुआ पंजाब कांग्रेस का सियासी ड्रामा गुरुवार को भी जारी है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ग्रुप 23 नेताओं में से एक कपिल सिब्बल ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर दिए है। कपिल सिब्बल ने कहा कि पार्टी को अब ये सोचना पड़ेगा कि आख़िरकार लोग कांग्रेस छोड़कर क्यों जा रहे हैं? पार्टी बिना अध्यक्ष के चल रही है तो पार्टी के फैसले आख़िरकार ले कौन रहा है। इतना ही नहीं कपिल सिब्बल ने जल्द से जल्द कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की मांग की है। वहीं सिब्बल के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद ने भी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी हैं। जिसमें उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक बुलाई जाए।

दरअसल सिद्धू के इस्तीफे के बाद से ही कांग्रेस में घमासान छिड़ गया है। कांग्रेस के नेता इशारों-इशारों में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। इसी पर कपिल सिब्बल ने पूछा कि जब पार्टी में अध्यक्ष ही नहीं है तो फैसले कौन ले रहा है। उन्होंने कहा, ‘हमारे लोग हमें छोड़कर जा रहे हैं। सुष्मिता देव पार्टी छोडकर चली गई। जितिन प्रसाद को मंत्रालय मिल गया। कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी है। सवाल उठता है कि ये क्यों जा रहे हैं। हमारी कोई गलती रही होगी, तभी ये सब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।’ कपिल सिब्बल ने कहा कि लोग पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं इस पर ओपन डायलॉग कन्वर्सेशन की जरूरत है। हम कांग्रेस को अब कमजोर होते हुए नहीं देख सकते हैं, कब तक हम इंतजार करते रहेंगे।

कांग्रेस क्यों छोड़ रहे हैं हमारे नेता-कपिल सिब्बल 

हालांकि कपिल सिब्बल ने अपने बयान के अंत में कहा कि मैं पार्टी के खिलाफ नहीं बोल रहा हूं। किसी व्यक्ति का विरोधी नहीं हूं। पंजाब में जो घटनाएं हुईं हम उस पर भी चुप रहे। हमने यही कहा कि ये बात पब्लिक प्लेटफार्म पर नहीं बल्कि पार्टी फोरम में होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस का नुकसान होना मतलब देश की नींव का कमजोर होना है।’ सिब्बल ने कहा कि सुष्मिता देव, फेलेरो, जितिन प्रसाद, सिंधिया, अभिजीत मुखर्जी, ललितेश त्रिपाठी जैसे नेता पार्टी छोड़कर चले गए। ये लोग क्यों छोड़ कर जा रहे हैं?

हम ‘जी हुजुर 23’ नहीं हैं,- कपिल सिब्बल 

पंजाब में पैदा हुए सियासी बवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा कि वे पंजाब पर कुछ नहीं बोलना चाहते लेकिन पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है। ISI और पाकिस्तान इसका फायदा उठा सकते हैं जो बड़े मुद्दे हैं उसको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करनी चाहिए। संवाद जारी रहना चाहिए। मैं उन कांग्रेस नेताओं की तरफ से बोल रहा हूं जिन्होंने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस वर्किंग कमेटी और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए चिट्ठी लिखी थी और हम अभी तक इसका इंतजार कर रहे हैं। हम ‘जी हुजुर 23’ नहीं हैं, हम अपनी बात रखते रहे हैं और आगे भी रखते रहेंगे।

दरअसल कांग्रेस पार्टी का इस वक्त कोई अध्यक्ष नहीं है। राहुल गांधी के कांग्रेस पद से इस्तीफ़ा देने के बाद सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष हैं लेकिन पार्टी के पास कोई फुल टाइम अध्यक्ष नहीं है। कांग्रेस के कई नेता इस बात से भी नाराज है कि जब कोई पार्टी का अध्यक्ष ही नहीं है तो वे अपनी बात बताएं तो बताएं किसे? यही वजह है कि पार्टी के कई बड़े नेता भी गांधी परिवार से नाराज है और इसी तरह समय-समय पर उनकी नाराजगी सामने आती रहती हैं।