newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mann ki Baat के बहाने PM मोदी पर निशाना साधने के चक्कर में खुद घिरे राहुल गांधी, हुई जमकर फजीहत

Mann ki Baat: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, “सिस्टम फेल है इसलिए ये जनहित की बात करना जरूरी है : इस संकट में देश को जि़म्मेदार नागरिकों की जरूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।”

नई दिल्ली। देशभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कहर बरपाया हुआ है। वहीं ऐसे मुश्किल हालात में भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सियासत करने से बाज नहीं आ रहे है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। इसी कड़ी में रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने इस बार पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के जरिए वार करने की कोशिश की। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के चक्कर में वह खुद लोगों के निशाने पर आ गए।

Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, “सिस्टम फेल है इसलिए ये जनहित की बात करना जरूरी है : इस संकट में देश को जि़म्मेदार नागरिकों की जरूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।”

लोगों ने लगाई राहुल गांधी की क्लास

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर यूजर्स ने उनकी जमकर खिचाईं कर डाली। एक यूजर ने कांग्रेस नेता पर तंज कसते हुए लिखा, चुनाव जीतने के लिए 72 हजार सालाना देने का वादा करने वाली कांग्रेस, आज संकट में लोगों को 72 ₹ भी नहीं दे पा रही है? इसलिये धर्म और सिस्टम का रोना बन्द करो!आज देश पूछ रहा है, इस आपदा में महाठगबंधन कहां है?

राहुल गांधी ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब कई मीडिया हाउस ‘सिस्टम की विफलता’ की रिपोर्ट प्रसारित कर रहे हैं, जबकि कांग्रेस का आरोप है कि यह ‘प्रधानमंत्री की विफलता’ है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 349,691 मामले सामने आए और 2767 लोगों की मौत हो गई।