newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai cruise case: NCB के पंचनामें में आर्यन खान ने कबूला गुनाह, अरबाज ने जूते में रखा था पैकेट

Mumbai cruise case: एनसीबी द्वारा कोर्ट में पेश किये गये पंचनामे के अनुसार,आर्यन ने कबूल किया है कि वो चरस पीते हैं और क्रूज पार्टी के दौरान भी स्मोकिंग करने वाले थे। अदालत को जो पंचनामे सौंपा गया है, उसमें इस बात का जिक्र है कि आर्यन और उनके साथी अरबाज मर्चेंट दोनों ही ड्रग्स का सेवन करते हैं।

नई दिल्ली। मुंबई में एनसीबी की छापेमारी इस वक्त सुर्ख़ियों में हैं। एनसीबी के अनुसार अभी तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें शाहरुख़ खान का बेटा आर्यन खान भी शामिल है। एनसीबी के अनुसार, आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को मुंबई से गोवा जाने वाली क्रूज पर रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया था। गुरूवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हालांकि ख़बरें सामने आ रही हैं शाहरुख़ के बेटे आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट ने ड्रग लेने की बात कबूल कर ली है।

aryan khan

आर्यन खान ने कबूला गुनाह!

आपको बता दें कि एनसीबी द्वारा कोर्ट में पेश किये गये पंचनामे के अनुसार,आर्यन ने कबूल किया है कि वो चरस पीते हैं और क्रूज पार्टी के दौरान भी स्मोकिंग करने वाले थे। अदालत को जो पंचनामे सौंपा गया है, उसमें इस बात का जिक्र है कि आर्यन और उनके साथी अरबाज मर्चेंट दोनों ही ड्रग्स का सेवन करते हैं। अरबाज के पास से 6 ग्राम चरस भी बरामद हुई थी। पंचनामे के अनुसार, रेड के दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने अरबाज मर्चेंट से पुछा कि क्या उनके पास किसी तरह की नारकोटिक्स ड्रग्स है? इस पर दोनों ने ड्रग्स होने की बात कबूल की। अरबाज ने NCB को बताया कि उसके जूतों में चरस है। इसके बाद अरबाज ने जूतों में छुपाकर रखी चरस का पाउच खुद ही निकाल कर दे दिया।

arbaaz

अरबाज ने निकाला था जूते से ड्रग्स 

इतना ही नही, पंचनामे के मुताबिक़, NCB ने आर्यन और अरबाज को विकल्प दिया कि अगर वे चाहें तो उनकी तलाशी गजेटेड अधिकारी या मजिस्ट्रेट के सामने भी हो सकती है, लेकिन दोनों ने इससे इंकार कर दिया और उनके पास मौजूद ड्रग्स को निकालकर अधिकारियों को सौंप दिया। 

shahrukh

जानकारी के लिए बता दें कि NCB ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नुपूर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा को हिरासत में लिया था। NCB ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम M.D, 21 ग्राम चरस, MDM की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये नकद जब्त किये जाने का दावा किया था। फिलहाल आर्यन खान समेत सभी आरोप हिरासत में हैं, सोमवार को जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई होने वाली है सुनवाई के बाद ही ये साफ़ हो पाएगा कि आर्यन खान कब तक बाहर आयेंगे!