नई दिल्ली। मणिपुर मुद्दे को लेकर विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया था, जिस पर तीन दिनों तक लगातार संसद में चर्चा हुई, लेकिन संख्याबल के अभाव में यह अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। बता दें कि विपक्ष यह अविश्वास प्रस्ताव मोदी सरकार के विरोध में मणिपुर मुद्दे को लेकर लाया था। जिस पर तीन दिनों तक चर्चा हुई। वहीं, मणिपुर पिछले तीन माह से हिंसा की आग में झुलस रहा है, जिसे लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है। हालांकि, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा था कि एक दिन मणिपुर में शांति का सूरज जरूर उगेगा। अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी ने दो घंटे से भी अधिक का भाषण दिया था। जिस पर अब राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पलटवार किया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि कांग्रेस नेता ने क्या कुछ कहा है?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘”कल पीएम ने संसद में लगभग 2 घंटे 13 मिनट तक बात की। अंत में, उन्होंने मणिपुर पर 2 मिनट तक बात की। मणिपुर महीनों से जल रहा है, लोग मारे जा रहे हैं, बलात्कार हो रहे हैं लेकिन पीएम हंस रहे थे, चुटकुले सुना रहे थे।” यह उसे शोभा नहीं देता…”
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, “Yesterday the PM spoke in Parliament for about 2 hours 13 minutes. In the end, he spoke on Manipur for 2 minutes. Manipur has been burning for months, people are being killed, rapes are happening but the PM was laughing, cracking jokes. It… pic.twitter.com/2u1aORD2q3
— ANI (@ANI) August 11, 2023
राहुल गांधी ने आगे कहा कि अगर भारतीय सेना चाहे, तो महज दो दिन के अंदर हिंसाग्रस्त राज्य में शांति स्थापित कर सकती है, लेकिन पीएम मोदी इसे जानबूझकर जलने दे रहे हैं। कांग्रेस नेता ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि, ‘”भारतीय सेना इस नाटक को 2 दिनों में रोक सकती है लेकिन पीएम मणिपुर को जलाना चाहते हैं और आग को बुझाना नहीं चाहते हैं।”
On Manipur violence, Congress MP Rahul Gandhi says, “Indian Army can stop this drama in 2 days but PM wants to burn Manipur and does not want to extinguish the fire.” pic.twitter.com/IkAAG1b1M0
— ANI (@ANI) August 11, 2023
कांग्रेस नेता ने कहा कि, ‘”19 वर्षों के अनुभव में, मैंने मणिपुर में जो देखा और सुना, वह कभी नहीं देखा। संसद में, मैंने कहा था ‘पीएम और एचएम ने भारत माता की हत्या की है, मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया है।’ …मणिपुर में, जब हमने मैतेई क्षेत्र का दौरा किया, तो हमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि यदि हमारे सुरक्षा विस्तार में कोई कुकी है, तो उन्हें यहां नहीं लाया जाना चाहिए क्योंकि वे उस व्यक्ति को मार देंगे। जब हम कुकी क्षेत्र में गए, तो हमें बताया गया हम जो भी मैतेई व्यक्ति लाएंगे वे उसे गोली मार देंगे…तो, यह एक राज्य नहीं है, दो राज्य हैं। राज्य की हत्या हो गई है और उसको खुश किया गया है…”
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, “In 19 years of experience, I have never seen what I saw and heard in Manipur. In Parliament, I said ‘PM aur HM ne Bharat Mata ki hatya ki hai, Manipur mein Bharat ko khatam kar diya’. These are not empty words…In Manipur, when we visited… pic.twitter.com/O7MK2wTzyv
— ANI (@ANI) August 11, 2023
राहुल ने मणिपुर मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री कम से कम मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे और कह सकते थे कि मैं आपका पीएम हूं, आइए बात शुरू करें लेकिन मुझे कोई इरादा नहीं दिखता… सवाल यह नहीं है कि क्या पीएम मोदी 2024 में पीएम बनेंगे, सवाल मणिपुर का है जहां बच्चे, लोग मारे जा रहे हैं।
PM at least could go to Manipur, talk to communities and say I am your PM, let’s start talking but I don’t see any intention…The question is not whether PM Modi will become PM in 2024, the question is Manipur where children, people are being killed, says Congress MP Rahul… pic.twitter.com/0CDHnkiOSj
— ANI (@ANI) August 11, 2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि,’ “जब प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री बन जाता है, तो वह एक राजनेता नहीं रह जाता है। वह देश की आवाज का प्रतिनिधि बन जाता है। राजनीति को अलग रखना चाहिए और प्रधानमंत्री को एक छोटे राजनेता के रूप में नहीं बल्कि वजन के साथ बोलना चाहिए।” भारतीय लोग उनके पीछे हैं। नरेंद्र मोदी को पोस्ट करना दुखद है, यह दुखद है। पीएम को समझ नहीं आता कि वह वास्तव में क्या हैं…”
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, “When the PM becomes a PM, he ceases to be a politician. He becomes the representative of the voice of the country. Politics should be put aside and the PM should speak not as a petty politician but the PM should speak with the weight of… pic.twitter.com/jJqu4KZTrP
— ANI (@ANI) August 11, 2023