Congress Minority Card: ऋषि सुनक के बहाने कांग्रेस नेताओं ने खेला अल्पसंख्यक कार्ड, यूजर्स ने ऐसे लगाई क्लास

ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम चुने गए। इस पर कांग्रेस के नेता दूसरा एंगल तलाशने लगे। ये एंगल अल्पसंख्यक कार्ड का है। कांग्रेस के नेताओं ने उम्मीद जताई है कि एक दिन भारत में भी ऐसा हो सकता है। हालांकि, ये नेता शायद भूल गए कि अल्पसंख्यक वर्ग से ही मनमोहन सिंह भारत के पीएम रह चुके हैं और 10 साल केंद्र में सरकार चलाई है।

Avatar Written by: October 25, 2022 9:06 am
p chidambaram and shashi tharoor

नई दिल्ली। ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए पीएम चुने गए। इस पर कांग्रेस के नेता दूसरा एंगल तलाशने लगे। ये एंगल अल्पसंख्यक कार्ड का है। कांग्रेस के नेताओं ने उम्मीद जताई है कि एक दिन भारत में भी ऐसा हो सकता है। हालांकि, ये नेता शायद भूल गए कि अल्पसंख्यक वर्ग से ही मनमोहन सिंह भारत के पीएम रह चुके हैं और 10 साल तक केंद्र में सरकार चलाई है। आपको हम बताते हैं कि कांग्रेस के नेताओं ने किस तरह सुनक के बहाने अल्पसंख्यक कार्ड चला। हालांकि, ऐसे बयान देकर वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर भी आ गए।

पहले आपको बताते हैं कि कांग्रेस के बड़े नेता और देश के गृह और वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम ने क्या कहा। चिदंबरम ने ऋषि सुनक के पीएम बनने पर खुशी जताई। अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ‘पहले कमला हैरिस और अब ऋषि सुनक। अमेरिका और ब्रिटेन के लोगों ने अपने देशों के गैर बहुसंख्यक नागरिकों को गले लगाया है और उन्हें सरकार में उच्च पद के लिए चुना है। मुझे लगता है कि भारत और बहुसंख्यकवाद को मानने वाले दलों को एक सबक लेना चाहिए।’ इसी मुद्दे पर कांग्रेस के सांसद और हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़कर हारने वाले शशि थरूर भी कूद पड़े। उन्होंने भी अल्पसंख्यक कार्ड खेला। थरूर ने ट्वीट में लिखा कि अगर ऐसा होता है, तो मुझे लगता है कि सभी को ये मानना होगा कि एक अल्पसंख्यक को सबसे ताकतवर पद पर बिठाकर ब्रिटेन के लोगों ने बहुत दुर्लभ काम किया है। सभी भारतीय ऋषि सुनक की इस उपलब्धि पर खुश हैं और जश्न मना रहे हैं। ईमानदारी से पूछें कि क्या यहां ऐसा हो सकता है?

चिदंबरम और थरूर के इन बयानों पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे। उन्होंने दोनों को खूब खरी-खरी सुनाई। आप भी नीचे पढ़िए कि यूजर्स ने चिदंबरम और थरूर के अल्पसंख्यक कार्ड पर क्या कहा…