newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Congress Row: पंजाब कांग्रेस में मतभेद का ठीकरा कैप्टन के माथे फोड़ने की तैयारी, अब क्या करेंगे अमरिंदर ?

Punjab Congress Row: कांग्रेस आलाकमान के आशीर्वाद से नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में पार्टी अध्यक्ष बन गए। इसके बाद से ही वह लगातार कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी मतभेद पर पार्टी के भीतर कैप्टन के खिलाफ राय उभर रही है। एक अंग्रेजी अखबार ने कांग्रेस के नेताओं के हवाले से ये बताया है। अखबार के मुताबिक कांग्रेस के तमाम नेता कह रहे हैं कि अमरिंदर सिंह को ही मतभेदों को विराम देने का काम करना है। इससे साफ है कि पार्टी की पंजाब इकाई में जारी जंग का ठीकरा कैप्टन के माथे फोड़ने की तैयारी की जा रही है। वैसे कांग्रेस आलाकमान और खासकर राहुल गांधी अब भी कोशिश कर रहे हैं कि अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले किसी तरह अमरिंदर और सिद्धू के बीच की जंग को शांत कराया जा सके। इसके तहत वह अगले हफ्ते पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत को फिर चंडीगढ़ भेजने वाले हैं।

Navjot Sindh Siddhu Rahul Amrinder singh

बता दें कि बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू के अमृतसर में दिए गए बयान का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सिद्धू कहते दिख रहे थे कि उन्हें अगर काम नहीं करने दिया गया, तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे। सिद्धू का ये बयान आने के बाद आलाकमान के हाथ-पैर फूल गए। हरीश रावत ने इस मामले में सिद्धू से फोन पर बात भी की थी, लेकिन मुश्किल ये है कि कैप्टन अमरिंदर अब अपने कदम और पीछे लेने के लिए तैयार नहीं दिखते।

Captain Siddhu

बता दें कि कांग्रेस आलाकमान के आशीर्वाद से नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में पार्टी अध्यक्ष बन गए। इसके बाद से ही वह लगातार कैप्टन के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं, कैप्टन अमरिंदर ने भी तीन दिन पहले एक डिनर पार्टी में कांग्रेस के 4 सांसदों और 60 के करीब विधायकों को लाकर अपनी ताकत दिखाई थी। अब देखना ये है कि अगर मतभेद का ठीकरा उनके सिर फोड़ा जाता है, तो कैप्टन अपने आलाकमान को किस तरह जवाब देते हैं।