newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Budget 2022 Memes: बजट शुरू होते ही Twitter पर आ गई मीम्स की बाढ़, पढ़कर आप भी हो जाएंगे लोट-पोट

Budget 2022 Memes: एक तरफ बजट पेश किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर माइक्रो बॉल्गिंग साइट ट्विटर पर मकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। लोग बजट को लेकर एक के बाद एक मीम्स शेयर कर अपनी स्थिती को समझा रहे हैं नीचे देखिए लोगों के कुछ रिएक्शन…

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में देश का आम बजट पेश किया। कोरोना महामारी की तीसरी लहर और यूपी समेत 5 राज्यों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने इस बजट के जरिए अपने कई हित साधने की कोशिश की है। वित्त मंत्री ने रेलवे से लेकर  पिछले काफी दिनों से विवादों की दुनिया में छाए रहने वाले क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बड़े ऐलान भी किए। हालांकि, वित्त मंत्री ने बजट स्लेब में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है। इस बार भी आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई राहत नहीं मिल पाई है।

budget 2022

उधर, बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया की दुनिया में प्रतिक्रियाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। सभी अपने-अपने हितों को ध्यान में रखते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। कोई इस बजट के नाम तारीफों के कसीदे पढ़ता हुआ नजर आ रहा है, तो कोई इस बजट की आलोचना करने से नहीं थक रहे हैं। खैर, यह सिलसिला हर बरस देखने को मिलता है और आगे भी देखने को मिलता ही रहेगा, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया की दुनिया में आम बजट को लेकर कुछ ऐसी मजेदार रिएक्शन सामने आए हैं, जिसने यूं समझ लीजिए कि सोशल मीडिया की गलियाों को गुलजार करके रख दिया है। आइए, आगे आपको कुछ ऐसे ही मजेदार रिएक्शन से रूबरू कराए चलते हैं।

यहां देखें ट्विटर पर मिल रहे रिएक्शन

आमतौर पर जब भी देश में कोई ऐसा फैसला लिया जाता है, तो आपने दॉ कपिल शर्मा के शो में डॉ गुलाटी के किरदार में लोगों के हंसा के लोट पोट करने वाले सुनील ग्रोवर को इस तस्वीर को कई मौकों पर सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल होते हुए देखा होगा। इस बीच बजट पेश होते ही सुनील ग्रोवर की यह तस्वीर एक मर्तबा फिर से सुर्खियों में आ गई है। लोग इस पर अलग-अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहें हैं।

मध्यम वर्गीय परिवारों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से बजट में किए गए ऐलान पर नाखुशी जताते हुए लोग सोशल मीडिया पर उक्त मीम्स एक-दूसरे को साझा करते हुए नजर आ रहे हैं। आलोचकों का मानना है कि सरकार की तरफ से ऐलान किए गए बजट में समाज के मध्यमवर्गीय लोगों को कुछ खास सहूलियत प्रदान नहीं की गई है, जिस संदर्भ में यह मीम्स काफी प्रासंगिक माना जा रहा है। उधर, वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश होने के बाद सोशल म़ीडिया पर Middle Class और Income Tax समेत वित्तीय वर्ष 2022-23 काफी तेजी से ट्रेंड होता हुआ नजर आ रहा है। काफी तेजी से वायरल होने लगा है। खैर, आगे चलकर यह बजट आम जनता के जीवन में क्या कुछ परिवर्तन लेकर सामने आता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।