newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हड़बड़ी में गड़बड़ी कर बैठे कांग्रेस के नेता, वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली प्रिया को दी ओलंपिक मेडल जीतने की बधाई

दरअसल, हुआ ये है कि देश की एक और बेटी और प्रतिभावान पहलवान प्रिया मलिक ने हंगरी में गोल्ड मेडल जीता है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को पता नहीं कि प्रिया ने गोल्ड मेडल किस स्पर्धा में हासिल किया। नतीजे में कांग्रेस के नेताओं ने प्रिया को ओलंपिक गोल्ड जीतने की बधाई दे दी है।

नई दिल्ली। सबके हाथ में मोबाइल है। मोबाइल पर डेटा है। डेटा से इंटरनेट चलता है और इंटरनेट पर दुनिया जहान की सारी जानकारी चुटकियों में मिल जाती है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को शायद मोबाइल पर इंटरनेट चलाना नहीं आता। इंटरनेट चलाना आता, तो उन्होंने बड़ी गड़बड़ी न की होती। दरअसल, हुआ ये है कि देश की एक और बेटी और प्रतिभावान पहलवान प्रिया मलिक ने हंगरी में गोल्ड मेडल जीता है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को पता नहीं कि प्रिया ने गोल्ड मेडल किस स्पर्धा में हासिल किया। नतीजे में कांग्रेस के नेताओं ने प्रिया को ओलंपिक गोल्ड जीतने की बधाई दे दी है।

priya malik

कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा, म्हारी छोरी छोरयां तै कम है के…टोक्यो ओलंपिक में देश को पहला स्वर्ण पदक, हरियाणा की बेटी प्रिया मलिक द्वारा 73 केजी वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में बेलारूस की पहलवान को 5-0 से पराजित करके गोल्ड मेडल जीतने पर सभी भारतवासियों को बधाई। सुरजेवाला ने इस ट्वीट के साथ #Tokyo2020 और #TokyoOlympics भी दिया है। पता नहीं कि रणदीप सुरजेवाला ने जल्दबाजी में ये ट्वीट कर दिया या किसी और ने उनके हैंडल से ट्वीट किया है।

हकीकत यह है कि प्रिया ने गोल्ड जीता, लेकिन हंगरी में हो रही वर्ल्ड कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप में। जबकि सुरजेवाला उनकी जीत को ओलंपिक से जोड़ गए। इसी तरह सुरजेवाला को शायद ये याद नहीं कि मौजूदा साल 2021 है। क्योंकि उन्होंने हैशटैग में टोक्यो 2020 लिखा है।


इसी तरह कांग्रेस की नेता ममता दत्ता और अल्का लांबा ने भी प्रिया मलिक की जीत को ओलंपिक का बता दिया है। दोनों ने ट्वीट कर प्रिया को बधाई देने में ये गलती की है।

कहते हैं कि जल्दबाजी कभी नहीं करनी चाहिए। इससे गलती और वो भी बड़ी किस्म की होने की आशंका रहती है। कांग्रेसी नेताओं की ये जल्दबाजी इसी गलती की वजह बनी है।