newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीएम ठाकरे से मिले फडणवीस, कहा- कम टेस्टिंग करके केस कम दिखाने की कोशिश

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में हर दिन 38 हजार कोरोना टेस्ट की क्षमता है लेकिन सिर्फ 14 हजार टेस्ट हो रहे हैं। मुंबई में ही 12 हजार टेस्ट प्रतिदिन की क्षमता है लेकिन चार हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। सरकार कम टेस्ट करके कोरोना के केस कम रखना चाहती है।’

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आए चक्रवाती तूफान निसर्ग से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए आज पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक ज्ञापन सौंपा है। फडणवीस के साथ उनका एक प्रतिनिधिमंडल भी सीएम उद्धव से मिलने शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे मेमोरियल पहुंचा। मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा, मैंने और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने निसर्ग प्रभावित कोंकण क्षेत्र का दौरा किया जहां लोगों को तत्काल सहायता की आवश्यकता है। मैंने मुख्यमंत्री को वहां के हालात के बारे में अवगत कराया है।

Devendra Fadnavis meets CM Uddhav Thackeray

इस दौरान फडणवीस ने आरोप लगाए कि महाराष्ट्र में टेस्टिंग क्षमता काफी ज्यादा होने के बावजूद टेस्टिंग कम हो रही है। सरकार की कोशिश है कि कम टेस्टिंग की जाए, जिससे कोरोना के कम मामले सामने आएं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘महाराष्ट्र में हर दिन 38 हजार कोरोना टेस्ट की क्षमता है लेकिन सिर्फ 14 हजार टेस्ट हो रहे हैं। मुंबई में ही 12 हजार टेस्ट प्रतिदिन की क्षमता है लेकिन चार हजार टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। सरकार कम टेस्ट करके कोरोना के केस कम रखना चाहती है।’


सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बारे में फडणवीस ने कहा, ‘मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे निसर्ग प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करें और बागवानी और मछुआरों के ऋण माफ कर दें। हमने वहां पर्यटन क्षेत्र से संबंधित अपनी मांगों को भी रखा है। यहां तक ​​कि कई इलाकों में अभी बिजली भी बहाल नहीं की गई है जिसे जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, बागवानी उद्योग वालों को बहुत नुकसान हुआ है और उन्हें सरकार की तरफ से उपलब्ध सहायता नाकाफी है।