
हुमनाबाद (बीदर)। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज से कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए धुआंधार प्रचार की शुरुआत की। वो अगले 2 दिन में कई रोड शो और जनसभाएं करेंगे। बीदर के हुमनाबाद में मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे भरोसा है कि 10 मई को बड़ी संख्या में लोग वोटिंग कर विकास के अमृतकाल के लिए, कर्नाटक को देश का नंबर वन राज्य बनाने का काम करेंगे। मोदी ने कांग्रेस के नेताओं की तरफ से दी जाने वाली गालियों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने अब तक मुझे 91 बार गालियां दी हैं।
#WATCH | “Congress has started abusing me again. Every time Congress abuse me, it gets demolished. Congress has abused me 91 times…Let Congress abuse me, I will keep on working for the people of Karnataka…,” says PM Narendra Modi addresses a public meeting at Humnabad in… pic.twitter.com/bd4XbN0nT6
— ANI (@ANI) April 29, 2023
मोदी ने कहा कि पहले मेरे लिए चौकीदार चोर है कहा गया। फिर मोदी चोर है कहा गया। अब कर्नाटक के लिंगायत समुदाय को भी कांग्रेस नेताओं ने गाली दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले जब भी गाली देते हैं, तो उसका चुनाव में बुरा हाल होता है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर को भी राष्ट्रद्रोही जैसी गाली दी। वे वीर सावरकर को भी गाली देते हैं। मोदी ने कहा कि जब भी कांग्रेस के लोग मुझे गाली देते हैं, तो मुझे लगता है कि आंबेडकर और सावरकर जैसे महापुरुषों के साथ मेरी तुलना की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता के आशीर्वाद से मुझे दी जाने वाली गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले गाली ही देते रह जाएंगे। उन्होंने कर्नाटक के लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस को किसी सूरत में जीतने नहीं देना है। मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोग कांग्रेस को इस बार चुनाव में जवाब देंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस की गालियों की लिस्ट लंबी है। कांग्रेस के टॉप नेता गाली देते रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान वोट देकर इस बार राज्य में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएं।