newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष के लिए कल होगी वोटिंग, खड़गे और थरूर के बीच जंग का मैदान सजा

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों में प्रदेश कांग्रेस दफ्तरों (पीसीसी) में सुबह 10 बजे से वोटिंग होगी। शाम 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। दिल्ली समेत 38 जगह वोट पड़ेंगे। वोटिंग की पूरी प्रक्रिया गुप्त होगी। इन चुनावों में देशभर से करीब 9000 वोटर हैं। इनमें से कितने थरूर और कितने खड़गे को वोट देते हैं ये देखना है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के लिए कल यानी सोमवार का दिन अहम है। 22 साल बाद सोमवार को कांग्रेस में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को चुनने के लिए वोटिंग होगी। इस पद के लिए दो बड़े नाम मैदान में हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है। खड़गे इस चुनाव में उतरने से पहले राज्यसभा में नेता विरोधी दल थे। वहीं, शशि थरूर लोकसभा के सांसद हैं। दोनों ही नेता भरोसा जता रहे हैं कि जीत उनकी होगी। शशि थरूर और खड़गे ने अलग-अलग राज्यों में जाकर कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की है। मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि पार्टी को पुराने तरीके से चलाकर बचाया जा सकता है। वहीं, थरूर युवाओं को पार्टी की बेहतरी के लिए आगे लाने की वकालत कर रहे हैं।

congress president election ballot paper and box

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दिल्ली समेत देश के सभी राज्यों में प्रदेश कांग्रेस दफ्तरों (पीसीसी) में सुबह 10 बजे से वोटिंग होगी। शाम 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। दिल्ली समेत 38 जगह वोट पड़ेंगे। वोटिंग की पूरी प्रक्रिया गुप्त होगी। इन चुनावों में देशभर से करीब 9000 वोटर हैं। अब देखना ये है कि इनमें से कितने वोटर खड़गे के पक्ष में वोट डालते हैं और कितने थरूर को अगले अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहते हैं। वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को की जाएगी।

Kharge and Tharoor

शशि थरूर ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि ज्यादातर पीसीसी नेता उनसे मुलाकात नहीं करना चाहते। वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की तरफ से खड़गे के पक्ष में जारी वीडियो पर भी थरूर ने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, इस पर चुनाव अधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने अब तक कुछ नहीं कहा है। गांधी परिवार ने कहा है कि वो किसी को भी एकतरफा समर्थन नहीं देगा, लेकिन सभी को पता है कि खड़गे इस परिवार के करीबी हैं। वहीं, शशि थरूर उन 23 नेताओं में शामिल रहे हैं, जिन्होंने कांग्रेस में जारी तौर-तरीकों पर सवाल उठाकर गांधी परिवार की नाराजगी मोल ली थी। बहरहाल, अध्यक्ष पद के लिए जंग का मैदान सज गया है। योद्धा मैदान में एक-दूसरे के मुकाबिल हैं। बस वोटिंग और फिर गिनती का इंतजार है।