newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: कांग्रेस ने शेयर की राहुल गांधी की फोटो तो BJP नेता ने लिए मजे, कहा- वाह…क्या कॉन्फिडेंस..

Rahul Gandhi: कांग्रेस पार्टा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राहुल की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो एक तरफ देख रहे हैं और ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। 2024 का चुनाव आने वाला है, और सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनावी मैदान को जीतने के लिए सभी पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधने में लगी हैं। लंदन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश के हालातों को लेकर दिए बयानों के बाद से ही सियासत शांत होने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमलावर है। ऐसे में राहुल गांधी की एक नई फोटो चर्चा का विषय बन गई है, जिसपर बीजेपी के बड़े नेता चुटकी लेते दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि फोटो में क्या खास है और बीजेपी कैसे राहुल की फोटो को निशाना बना रही है।

rahul

राहुल गांधी की फोटो पर कसा तंज

कांग्रेस पार्टा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर राहुल की एक फोटो शेयर की है जिसमें वो एक तरफ देख रहे हैं और ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। इस फोटो को शेयर कर पार्टी ने कैप्शन में लिखा-“आप जिस चीज में भरोसा रखते हैं, उसके लिए खड़े हों, इसका मतलब यह है कि भले ही आप अकेले खड़े हों”। अब इस फोटो पर भाजपा ने मजे लेने शुरू कर दिए हैं। भाजपा नेता  तेमजेन इमना अलोंग ने राहुल की फोटो पर चुटकी लेते हुए कमेंट किया। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा-“मानना पड़ेगा..फोटो तो अच्छी आई। कॉन्फिडेंस और पोज नेक्स्ट लेवल है।” इस कमेंट के बाद बाकी यूजर्स भी पोस्ट पर फनी कमेंट्स कर रहे हैं।

tejman

मजाकिया अंदाज के लिए जाने-जाते हैं नेता

भाजपा नेता तेमजेन इमना अलोंग सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर ही मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए देखा गया है। राहुल गांधी की फोटो को लेकर किया गया कमेंट अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स भी फोटो को लेकर अपनी-अपना राय रख रहे हैं।