Connect with us

देश

Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी को कांग्रेस ने किया सस्पेंड, जारी किया कारण बताओ नोटिस

Punjab: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परनीत कौर कोई और नहीं, बल्कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस पूर्व नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। ध्यान रहे कि विगत पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कर दिया था।

Published

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व नेता व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर को पार्टी ने तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है, जिसमें उनसे पूछा गया कि आखिर क्यों ना उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया जाए। बता दें कि पार्टी की अनुशासन समिति ने परनीत कौर के खिलाफ यह नोटिस जारी किया है। साथ ही उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है। उन पर आरोप है कि वे पार्टी में रहते हुए बीजेपी को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही हैं। इन आरोपों के बाद परनीत कौर के खिलाफ पार्टी के शीर्ष कमान ने उक्त कार्रवाई की है। बहरहाल, पार्टी द्वारा उठाए गए इस कदम के बाद अभी परनीत कौर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि पार्टी की कार्रवाई पर आगामी दिनों में उनकी क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

Captain Amarinder Singh

जानिए पूरा माजरा

खैर, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परनीत कौर कोई और नहीं, बल्कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के पूर्व नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। ध्यान रहे कि विगत पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को अलविदा कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने पंजाब लोक दल नामक पार्टी गठित कर ली थी, लेकिन ज्यादा दिन नहीं बीते थे कि उन्होंने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करा लिया था। हालांकि, इस बात के कयास तो काफी पहले से ही लग रहे थे कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी गठित करके सभी को चौंका दिया था। खैर, कुछ दिनों बाद जब उन्होंने अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करा लिया तो लोगों के वास्तविकता में तब्दील हो गए। हालांकि, विलय कराने से पहले उनकी कई मौकों पर अमित शाह से मुलाकात भी हुई थी, जिसके बाद इन कयासों को काफी बल मिला था।

अमरिंदर ने कांग्रेस को क्यों छोड़ा

अमरिंदर सिंह ने जब खुद को कांग्रेस में उपेक्षित महसूस किया, तो उन्होंने पार्टी को अलविदा कहकर अपनी पार्टी गठित कर ली। ध्यान दें कि पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री पद से उनका इस्तीफा ले लिया था। जिसके बाद चरणजीत सिंह को प्रदेश की कमान सौंप दी गई, लेकिन बाद में हुए चुनाव में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा और आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने में कामयाब हुई। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सियासी मोर्चे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement