Connect with us

देश

UP: ‘बक्कल तार देंगे’ की धमकी देने वाले किसान नेता राकेश टिकैत को अब लग रहा डर, कहा- मेरे परिवार को…

बीकेयू नेता ने कहा कि दिल्ली में सीडीएस बिपिन रावत के घर मैं श्रद्धांजलि देने गया। वहां मेरी हत्या कराने की योजना थी। उस वक्त दिल्ली पुलिस ने बचा लिया। उन्होंने कहा कि अब बेंगलुरू में स्याही फेंकी गई। स्याही फेंकने वाले जो पकड़े गए, वे बीजेपी के लोग हैं।

Published

rakesh tikait

मेरठ। किसान आंदोलन के दौरान सरकार को ‘बक्कल तार देंगे’ और ‘गोला लाठी बनाएंगे’ जैसी धमकियां देने वाले भारतीय किसान यूनियन BKU के नेता राकेश टिकैत आजकल खुद डर से हिले हुए हैं। मेरठ में एक समीक्षा सभा में टिकैत ने अपने इस डर का खुलासा किया। राकेश टिकैत ने कहा कि उनके परिवार को तोड़ने की साजिश की जा रही है। बेंगलुरू में खुद पर स्याही फेंके जाने का जिक्र कर टिकैत ने कहा कि ये मेरे परिवार को तोड़ने की साजिश है। हमें तोड़ने का काम हो रहा है, लेकिन परिवार में बिखराव कतई नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हम पहले की ही तरह मजबूती से किसानों की आवाज उठाना जारी रखेंगे।

rakesh tikait

राकेश टिकैत ने अपने डर की वजह सरकार को बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे संगठन को तोड़ने के लिए ही सरकार हमला करा रही है। सरकार को लगता है कि अगर टिकैत पर हमला नहीं कराओगे, तो खत्म हो जाओगे। टिकैत ने फिर सरकार को चेतावनी दी और कहा कि सरकार और अफसर गलतफहमी में न रहें। अगर हमारा काम नहीं करेंगे, तो हम अपना काम कराना जानते हैं। टिकैत ने एक बार फिर कहा कि मुझे पहले भी जान से मारने की धमकियां मिली हैं। प्रशासन के पास मैंने 17-18 शिकायतें भी की हैं।

Rakesh Tikait Pic

बीकेयू नेता ने कहा कि दिल्ली में सीडीएस बिपिन रावत के घर मैं श्रद्धांजलि देने गया। वहां मेरी हत्या कराने की योजना थी। उस वक्त दिल्ली पुलिस ने बचा लिया। उन्होंने कहा कि अब बेंगलुरू में स्याही फेंकी गई। स्याही फेंकने वाले जो पकड़े गए, वे बीजेपी के लोग हैं। बता दें कि पिछले दिनों टिकैत के भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़ हो गए थे। नए संगठन ने टिकैत परिवार से नाता तोड़ लिया था। बीकेयू में टिकैत के बड़े भाई नरेश टिकैत अध्यक्ष हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement