newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Riots: दिल्ली दंगों में धर्मांतरण नेटवर्क का सरगना अबु बकर भी था शामिल, पुलिस ने चैनल से मांगा टेप

Delhi Riots: सीएए के विरोध में आंदोलन के दौरान 2020 में दिल्ली में दंगे हुए थे। उस वक्त अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दिल्ली आए थे। दंगों में आईबी के स्टाफर और एक पुलिसकर्मी समेत 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली पुलिस इन्हीं दंगों के मामलों की जांच कर रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली में सीएए विरोधी आंदोलन के दौरान हुए दंगों में धर्मांतरण नेटवर्क का सरगना अबु बकर का हाथ भी था। एक निजी टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन में इसका खुलासा किया है। इस स्टिंग ऑपरेशन में अबु बकर ने दंगों में अपनी भूमिका कबूली है। इस चैनल ने पहले अबु बकर के धर्मांतरण रैकेट का खुलासा किया था। दिल्ली पुलिस ने अब चैनल से अबु बकर के खुलासे वाला स्टिंग टेप मांगा है। चैनल ने अपना स्टिंग ऑपरेशन दिल्ली के डीसीपी क्राइम को सौंप भी दिया है। वहीं, हरियाणा पुलिस ने भी चैनल से अबु बकर का वो स्टिंग मांगा है, जिसमें वह धर्मांतरण कराने की बात कबूल रहा है। दिल्ली और हरियाणा पुलिस इस टेप को बतौर सबूत अदालतों में पेश करना चाहती है।

अबु बकर ने स्टिंग में कबूला था कि उसने गरीबों को बरगलाया और पैसा और खूबसूरत बीवी देने का भरोसा देकर इस्लाम कबूल कराया। उसका रैकेट हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों में फैला है। फिलहाल उसे हरियाणा पुलिस ने रिमांड पर ले रखा है। पुलिस का कहना है कि इसके अलावा अबु बकर ने कई और सनसनीखेज खुलासे भी किए हैं।

Delhi Riots

बता दें कि सीएए के विरोध में आंदोलन के दौरान 2020 में दिल्ली में दंगे हुए थे। उस वक्त अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी दिल्ली आए थे। दंगों में आईबी के स्टाफर और एक पुलिसकर्मी समेत 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली पुलिस इन्हीं दंगों के मामलों की जांच कर रही है। उसने इस मामले में आम आदमी पार्टी के पूर्व कॉरपोरेटर ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया था।