newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Disqualified: ‘मोदी सरनेम’ में दोषी करार राहुल गांधी के लिए अहम दिन आज, सजा के खिलाफ करेंगे अपील, ये लोग रहेंगे साथ

Rahul Gandhi Disqualified: आज सोमवार 3 अप्रैल को सजा के ऐलान के 11 दिन बाद राहुल गांधी कोर्ट में याचिका दायर करने वाले हैं। कहा ये भी जा रहा है कि राहुल गांधी अकेले कोर्ट नहीं जाएंगे। उनके साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। चलिए अब आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

नई दिल्ली। ‘मोदी सरनेम’ विवाद में मिली 2 साल की सजा के खिलाफ आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सूरत कोर्ट में अपील करेंगे। बता दें, 11 दिन पहले सूरत जिला कोर्ट ने 4 साल पुराने मामले में राहुल गांधी को दोषी करार दिया था। कोर्ट ने राहुल गांधी को आरोपी ठहराने के साथ ही 30 दिन की जमानत भी दे दी थी। कोर्ट की तरफ से मिले इन 30 दिनों में राहुल गांधी के पास फैसले के खिलाफ अपील का वक्त है। वहीं, आज सोमवार 3 अप्रैल को सजा के ऐलान के 11 दिन बाद राहुल गांधी कोर्ट में याचिका दायर करने वाले हैं। कहा ये भी जा रहा है कि राहुल गांधी अकेले कोर्ट नहीं जाएंगे। उनके साथ राजस्थान, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। चलिए अब आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला…

4 साल पुराने मामले में दोषी करार दिए गए हैं राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कह दिया था कि ‘सब चोरी का सरनेम मोदी क्यों होता है’। राहुल गांधी ने कहा कि अगर और ढूंढा जाए तो मोदी सरनेम वाले कुछ और चोर भी मिल जाएंगे। अब इसी ‘मोदी सरनेम’ विवाद में राहुल गांधी फंस गए हैं। बीते दिनों सूरत जिला कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए राहुल गांधी को दोषी करार दिया था। हालांकि सजा के ऐलान के तुरंत बाद ही कोर्ट ने 15 हजार के निजी मुचलके पर राहुल गांधी को 30 दिनों की जमानत दे दी थी।

rahul

सूरत जिला कोर्ट के इस फैसले के अगले ही दिन राहुल गांधी को एक और झटका लगा था। दो साल की जेल की सजा सुनाये जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था और उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। अब राहुल गांधी कोर्ट कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ याचिका दायर करने जा रहे हैं।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी के साथ ये लोग रहेंगे मौजूद

आज सोमवार, 3 अप्रैल 2023 को राहुल गांधी सूरत जिला कोर्ट के फैसले के खिलाफ सेशंस कोर्ट में याचिका दाखिल करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी रेगुलर बेल के लिए भी अर्जी दायर करेंगे। कांग्रेस नेता के साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत दिग्गज कांग्रेस नेताओं के वहां मौजूद रहने की बात कही जा रही है।