newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Case: क्या आर्यन की जेल से मुक्ति की मन्नत आज होगी पूरी ? बॉम्बे हाईकोर्ट पर दारोमदार

एनसीबी ने 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज से ड्रग्स जब्त करने के मामले में आर्यन अरबाज और मुनमुन समेत कई को गिरफ्तार किया था। तीनों ही जेल में हैं।

मुंबई। कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आर्यन खान मशहूर एक्टर शाहरुख खान के बड़े बेटे हैं। कोर्ट में उनके साथ ही गिरफ्तार की गई मॉडल और सोशलाइट मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होगी। आर्यन के साथ उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट भी गिरफ्तार किए गए थे। इससे पहले एक विशेष अदालत ने आर्यन को जमानत देने से इनकार कर दिया था। दरअसल, आर्यन को गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोर्ट में आर्यन के ऐसे चैट दिखाए थे, जिनमें वह किसी ड्रग डीलर से बड़ी मात्रा में ड्रग और साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस खरीदते लग रहे थे। विशेष अदालत के जज ने इस पर अपने फैसले में लिखा था कि ये गंभीर मामला है और आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती।

bombay highcourt

कोर्ट ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं को भी खारिज कर दिया था। बता दें कि एनसीबी ने 3 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज से ड्रग्स जब्त करने के मामले में आर्यन अरबाज और मुनमुन समेत कई को गिरफ्तार किया था। तीनों ही जेल में हैं। आर्यन खान और मर्चेंट आर्थर रोड जेल तो मुनमुन धमेचा भायकुला महिला जेल में बंद हैं। तीनों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत ड्रग्स रखने, उनका इस्तेमाल करने और तस्करी करने का आरोप है। इस मामले में एनसीबी ने ताबड़तोड़ छापेमारी करके 20 लोगों को पकड़ा है।

Aryan and Shahrukh

उधर, इस मामले ने राजनीतिक मोड़ भी ले लिया है। एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े अब रिश्वत के आरोपों का सामना कर रहे हैं। वह सोमवार को दिल्ली तलब किए गए थे। समीर ने इस बात से इनकार किया कि उन्हें किसी एजेंसी ने तलब किया है। इससे पहले मामले के एक गवाह प्रभाकर साइल ने रविवार को एनसीबी पर आरोप लगाया था कि उसने शाहरुख खान से अपने बेटे को रिहा करने के एवज में कथित तौर पर रिश्वत मांगी। साइल ने खुलेआम मीडिया से कहा कि उन्हें वानखेड़े के अलावा किसी और से अपनी जान को खतरा है। एनसीबी के डीडीजी एनआर ज्ञानेश्वर सिंह ने इस पर कहा था कि ड्रग मामले में स्वतंत्र गवाह की ओर से लगाए गए जबरन वसूली के आरोप की जांच होगी।