Connect with us

देश

COVID-19 in India: देश में औसत गति से फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, इन राज्यों में दर्ज किए गए सबसे ज्यादा केस

COVID-19 in India: ताजा कोरोना आंकड़ों को देखा जाए तो बीते हफ्तों से कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 19 से 25 दिसंबर के बीच कोरोना के मामलों में 11 प्रतिशत इजाफा देखा गया है।

Published

CORONA IN INDIA

नई दिल्ली। चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं और ऐसे में नियमों में सख्ती करने की बजाय चीन ने नियमों में ढील दे दी है। चीन सरकार ने फैसला लिया है कि इंटरनेशनल उड़ानों से आने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन में नहीं रखा जाएगा। ऐसे में वायरस के बढ़ना का खतरा ज्यादा है। विश्व भर में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने भी कमर कस ली है। देश में राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर बैठक हो रही हैं और महामारी से लड़ने के लिए आज यानी 27 दिसंबर को देश के कई राज्यों में मॉक ड्रिल कराया जाएगा। इन सब के बीच गौर करने वाली बात ये है कि देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Bharat Biotech Nasal Vaccine Price

एक हफ्ते में कोरोना केसों ने पकड़ी रफ्तार

ताजा कोरोना आंकड़ों को देखा जाए तो बीते हफ्तों से कोरोना के केसों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। 19 से 25 दिसंबर के बीच कोरोना के मामलों में 11 प्रतिशत इजाफा देखा गया है। देश में इसी हफ्ते के दौरान 1103 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। 19 से 25 दिसंबर भी कोरोना केसों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान 116 नए केस सामने आए हैं। ऐसे में देशभर में कुल कोरोना के 1219 मामले हो गए हैं। हालांकि कोरोना का असर पूरे देश में देखने को मिल नहीं है, इसका संक्रमण देश के कुछ राज्यों में देखने को मिल रहा है।

इन राज्यों में बढ़े कोरोना केस

आंकड़ों पर नजर रखी जाए तो कोरोना के केस हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, राजस्थान, पंजाब में ज्यादा  देखने को मिल रहे हैं लेकिन ये इतने ज्यादा केस नहीं है,जिनसे डरा जा सके। देश में कोरोना के नए मामले औसत गति से सामने आ रहे हैं। इसी बीच ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सरकार ने चीन में बढ़ते मामलों के देखते हुए रेंडम टेस्टिंग बड़ा दी है और ऐसे में ज्यादा केसों का सामने आना लाजमी है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement