newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Coronavirus Cases: देश में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 16159 नए केस, 28 की मौत

India Coronavirus Cases: देश में कोरोना वायरस के मामलों के कुल आंकड़ों पर नज़र डालें तो भारत में अब तक 4 करोड़ 35 लाख 47 हजार 809 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की मौत इस दौरान हुई है। रिकवरी के आंकड़े को देखा जाए तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 29 लाख 07 हजार 327 तक जा चुका है।

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देखने को मिल रहा है। बीते दिन मंगलवार के मुकाबले में देश में वायरस के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में वायरस के 16 हजार 159 नए मामले दर्ज हुए हैं। इस दौरान 28 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों को देखा जाए तो अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 15 हजार 212 हो गई है। इस दौरान डेली पॉजिटिविटी रेट 3.56 पर बना हुआ है। तो वहीं, कोरोना को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 394 बनी हुई है। बीते दिन मंगलवार के आंकड़ों को देखें तो देश में 13 हजार 084 सामने आए थे। इस दौरान 24 लोगों ने वायरस के कारण अपनी जान भी गवाई थी।

198 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का आंकड़ा

देश में कोरोना वायरस के मामलों के कुल आंकड़ों पर नज़र डालें तो भारत में अब तक 4 करोड़ 35 लाख 47 हजार 809 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 5 लाख 25 हजार 270 लोगों की मौत इस दौरान हुई है। रिकवरी के आंकड़े को देखा जाए तो ये आंकड़ा 4 करोड़ 29 लाख 07 हजार 327 तक जा चुका है।

कोरोना वायरस के खिलाफ देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी तेजी से बढ़ रही है। देश में बीते 24 घंटों में 9 लाख 95 हजार 810 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। वहीं अब तक कुल 198 करोड़ 20 लाख 86 हजार 763 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।