newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर चिंतित है अनुपम खेर की मां, कही ये इमोशनल बात

कोरोनावायरस के इस भयानक संकट के दौर में एक्टर अनुपम कि मां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में वो बता रहीं हैं कि कैसे उन्हें देश भर की सुरक्षा के लिए चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता सता रही है। अनुपम खेर ने ये सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब जमकर शेयर किया जा रहा है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक महामारी कोरोनावायरस पर दुनियाभर में अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय करा चुके हैं। भारत किस मजबूती से प्रधानमंत्री के एक आव्हान पर कोरोनावायरस से निटपने में लगा हुआ है ये अपने आप में इतने बड़े देश के तौर पर एक मिसाल है। प्रधानमंत्री मोदी इस संकट के समय में एक परिवार के ऐसे मुखिया की तरह उभरे हैं जो हर तकलीफ को सहते हुए अपने परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। केंद्र सरकार भी देश के नागरिकों को इस मुश्किल की घड़ी में साथ लेकर चल रही है। वहीं लोगों के मन भी प्रधानमंत्री मोदी के लिये प्रेम दिखाई देता है। लोग अपना प्रेम सोशल मीडिया पर व्यक्त भी कर रहे हैं।

Modi Live one

कोरोनावायरस के इस भयानक संकट के दौर में एक्टर अनुपम की मां ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो बता रहीं हैं कि कैसे उन्हें देश भर की सुरक्षा के लिए चिंतित पीएम मोदी की चिंता सता रही है। अनुपम खेर ने ये सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब जमकर शेयर किया जा रहा है। अनुमप खेर की मां का ये वीडियो शेयर करके लोग प्रधानमंत्री से कह रहे हैं कि यह सिर्फ एक मां की नहीं बल्कि हर देश वासी के दिल की आवाज है।

pm modi

बोलते-बोलते भावुक हुई अनुपम खेर की मां

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर मां का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, देशभर की माताओं की तरह मेरी मां भी आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। कह रही है कि आप 130 करोड़ देशवासियों के लिए परेशान हैं। लेकिन आपका ख्याल कौन रख रहा है, ये बोलते-बोलते मां रुआंसी भी हुई। प्लीज अपना ध्यान रखें, हम सब भी हाथ जोड़ रहे हैं।”

Anupam Kher and Narendra Modi

‘हमें ऐसा प्रधानमंत्री कभी नहीं मिलेगा’

इस वायरल वीडियो में अनुपम की मां दुलारी बोल रही हैं, “इतना ये मोदी साब हमारे लिए बोलते हैं तो हमें भी उसके लिए बोलना चाहिए कि तू भी अपना परहेज कर ले। हम तेरे लिए दुआ करते हैं, मैं कहती हूं कि बहुत दुआ है इसके लिए कि इतना परेशान है हमारे लिए। मैं भी इसके लिए बहुत परेशान हूं कि ये ठीकठाक रहे। हमारा ऐसा मंत्री कभी नहीं मिलेगा। कहीं नहीं मिलेगा। सच्ची भगवान इसको ठीकठाक रखे। और हाथ जोड़के बोलता है। हाथ कौन जोड़ता है दुनिया में, सच में पता नहीं कैसे लोग दुनिया में हैं, समझ ही नहीं आती लोगों की।”

गौरतलब है देशभर में प्रधानमंत्री मोदी के एक आव्हान पर 22 मार्च को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाया गया था। इस ‘जनता कर्फ्यू’ हर नागरिक ने अपनी जनभागीदारी को समझते हुए जो समर्थन दिया उससे दुनियाभर में प्रधामंत्री के काम की सराहना हुई थी। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने देशभर को 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया है।