newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोविड-19 से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को मिलेगा शहीद का दर्जा, सीएम नवीन पटनायक का ऐलान

वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ रहे कोरोनायोद्धाओं के लिए उड़ीसा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

भुवनेश्वर। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ इस समय पूरा देश एक महायुद्ध लड़ रहा है। इस लड़ाई में जीत हासिल करने के लिए सड़कें थम गई हैं, लोग घरों में कैद हैं और हर राज्य सरकार अपने स्तर पर इससे लड़ने में जुटी हुई है। अब इस महामारी के खिलाफ सीधी लड़ाई लड़ रहे कोरोनायोद्धाओं के लिए उड़ीसा सरकार ने एक बेहद बड़ा फैसला लिया है।

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फैसला किया है कि अगर कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ रहे किसी कोरोना योद्धा की मौत हो जाती है तो उसे शहीद का दर्जा प्रदान किया जाएगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने साथ ही पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किए जाने का आदेश भी दिया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तरफ से शहीद होने वाले कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस दिए जाने और जब तक उनका रिटायरमेंट पूरा नहीं हो जाता तब तक परिवार को सैलरी देने का बड़ा ऐलान किया गया है।

इसपर उन्होंने कहा कि इस समय पूरी मानव जाति कोरोना वायरस के खिलाफ एक लंबी लड़ाई लड़ रही है। पूरी दुनिया ने तीन महीने के अंदर 2 लाख से अधिक अपने लोगों को खो दिया है। ऐसे में उड़ीसा सरकार अपने नागरिकों और कोरोनायोद्धाओं और उनके परिवारों का खयाल रखेगी। जिससे कि जो कोरोना के खिलाफ सीधी जंग में हमारे और महामारी के बीच दीवार बनकर खड़े हैं उनके लिए कोई संकट पैदा न हो।

\