newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के प्रयोग पर टिकी हैं भारत की निगाहें, हुआ कामयाब तो इस महीने तक मिलेगी वैक्सीन

टीके बनाने वाली कंपनी सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 टीके का वह दो से तीन सप्ताह में प्रोडक्शन शुरू कर देगी।

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के आगे पूरी दुनिया पस्त हो चुकी है। हर देश अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए तमाम उपाय कर रहा है। दुनिया भर के वैज्ञानिक कोविड-19 की वैक्सीन ढूंढने का दिन रात प्रयास कर रहे हैं। इसपर टीके बनाने वाली कंपनी सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 टीके का वह दो से तीन सप्ताह में प्रोडक्शन शुरू कर देगी।

Oxford University Corona Vaccine

कंपनी के मुताबिक अगर इस वैक्सीन का मानव परीक्षण सफल रहा तो अक्टूबर तक यह वैक्सीन बाजार में आ जाने की पूरी उम्मीद है। बता दें पुणे स्थित कंपनी सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया उन सात वैश्विक कंपनियों में शामिल है, जिसके साथ ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने टीके के उत्पादन के लिए साझेदारी कायम की है।

coronavirus vaccine covid 19

इन बारे में जानकारी देते हुए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने कहा कि हमारी टीम ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के डॉ. हिल के साथ मिलकर लगातार इस वैक्सीन के निर्माण के लिए काम कर रही है। पहले छह महीने उत्पादन की क्षमता प्रति माह 50 लाख खुराक की रहेगी. इसके बाद हमें उत्पादन बढ़ाकर प्रति माह एक करोड़ खुराक कर लेने की उम्मीद है।

कंपनी सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कहना है कि पहले भी ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ मलेरिया टीका परियोजना पर काम कर चुकी है। पूनावाला ने कहा कि हमें कोविड-19 वैक्सीन के सितंबर-अक्टूबर तक बाजार में आ जाने की पूरी उम्मीद है, बशर्ते टीके का परीक्षण आवश्यक सुरक्षा व पर्याप्त प्रभाव के साथ सफल हो जाए। हम अगले दो से तीन सप्ताह में इस टीके का परीक्षण भारत में शुरू कर देंगे। गौरतलब है कि भारत में अब तक 27000 से ऊपर लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। बेशक हाल ही के दिनों में संक्रमण के दर्द में कमी देखने को मिली है लेकिन इसके बावजूद भी भारत के ऊपर से संक्रमण का खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है।