newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केस घटते गए, मौत का आंकड़ा बेहद कम हुआ, मोदी सरकार के लॉकडाउन में राज्यों की सुनहरी तस्वीर

महाराष्ट्र में कुल 130 कोरोना के कंफर्म मामले जब सामने आए, उस वक्त मौत का प्रतिशत केवल 4 था। इसी तरह कर्नाटक में 55 मामलों में मौत का प्रतिशत केवल 2, गुजरात में 43 मामलों में केवल 3 व यूपी में 41 मामलों में यह परसेंटेज शून्य रहा है।

नई दिल्ली। कोरोना से लड़ाई में राज्यों का रिपोर्ट कार्ड सामने आया है। ये रिपोर्ट कार्ड उत्साह बढ़ाने वाला है। मोदी सरकार ने कोरोना से लड़ाई में जिस तत्परता के साथ कदम उठाए हैं, उसका ही नतीजा है कि राज्यों का रिपोर्ट कार्ड बेहद दमदार है। इन राज्यों में कोरोना के कंफर्म मामलों की तुलना में मौतों का आंकड़ा बेहद ही कम सामने आया है।

Corona police

महाराष्ट्र में कुल 130 कोरोना के कंफर्म मामले जब सामने आए, उस वक्त मौत का प्रतिशत केवल 4 था। इसी तरह कर्नाटक में 55 मामलों में मौत का प्रतिशत केवल 2, गुजरात में 43 मामलों में केवल 3 व यूपी में 41 मामलों में यह परसेंटेज शून्य रहा है।

corona virus pic

इसी तरह दिल्ली में कोरोना के 36 कंफर्म मामलों में केवल 1 फीसदी मौत का आंकड़ा रहा है। पंजाब में 33 मामलों में 1 फीसदी, हरियाणा में 30 मामलों में शून्य फीसदी, मध्यप्रदेश में 20 मामलों में 1 फीसदी, तमिलनाडु में 29 मामलों में 1 फीसदी व जम्मू एवं कश्मीर में 13 मामलों में केवल 1 फीसदी मौत का आंकड़ा रहा है।

 

इसी तरह पश्चिम बंगाल में कोरोना के 10 मामलों में 1 फीसदी, आंध्र में 12 मामलों में शून्य फीसदी, बिहार में 6 मामलों में 1 फीसदी और लद्दाख में 13 मामलों में शून्य फीसदी मौत का आंकड़ा रहा है। ये आकड़े बताते हैं कि भारत ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में समय रहते एक्शन लिया है और इस महामारी पर तेजी से अंकुश लगाया है।