newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: दिल्ली समेत इन 5 राज्यों में फिर सिर उठा रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेस्टिंग और निगरानी बढ़ाने को कहा

मंत्रालय ने कहा है कि इन पांचों राज्यों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए और नजरदारी भी तेज करनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में 1 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में कोरोना के 724 नए मामले मिले थे। जबकि, 8 अप्रैल तक 826 केस मिले।

नई दिल्ली। देश में कोरोना का ग्राफ दिल्ली समेत 5 और राज्यों में बढ़ रहा है। इसे देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को कड़ी चौकसी बरतने और जरूरत पड़ने पर सख्त कदम उठाने के लिए कहा है। मंत्रालय ने कहा है कि इन पांचों राज्यों को कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए टेस्टिंग बढ़ानी चाहिए और नजरदारी भी तेज करनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में 1 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में कोरोना के 724 नए मामले मिले थे। जबकि, 8 अप्रैल तक 826 केस मिले। दिल्ली में मिले केस भारत के कोरोना केस का 11.33 फीसदी है। एक हफ्ते में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी 0.51 फीसदी से बढ़कर 1.25 फीसदी हो गया है।

corona

दिल्ली से सटे हरियाणा की बात करें, तो 1 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में राज्य में 367 कोरोना मरीज मिले थे। जबकि, 8 अप्रैल तक 416 नए मरीज मिले। भारत के कुल केस में उसकी भागीदारी 5.70 फीसदी है। हरियाणा में पॉजिटिविटी रेट भी 0.51 फीसदी से बढ़कर 1.06 फीसदी हो गई है। बात महाराष्ट्र की करें, तो यहां 8 अप्रैल को खत्म हफ्ते के दौरान 794 नए कोरोना मरीज मिले। राज्य के कुल केस भारत के कुल केस का 10.9 फीसदी हैं। महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी रेट भी 0.39 फीसदी से बढ़कर 0.43 फीसदी हो गया है।

corona virus

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मिजोरम में 1 से 8 अप्रैल तक 814 नए कोरोना मरीज मिले। यहां के कुल केस का आंकड़ा भारत के कुल केस का 11.16 फीसदी हैं। मिजोरम में पॉजिटिविटी रेट भी एक हफ्ते में 14.38 फीसदी से बढ़कर 16.48 फीसदी हो चुका है। केरल के आंकड़े देखें, तो यहां भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार 8 अप्रैल को खत्म हफ्ते के दौरान केरल में 2321 नए कोरोना मरीज मिले। देश के कुल कोरोना मरीजों का ये 31.8 फीसदी है। 1 से 8 अप्रैल के बीच केरल में पॉजिटिविटी रेट भी 13.45 फीसदी से बढ़कर 15.53 फीसदी हो गया है।