newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CWG 2022: देश को ब्रॉन्ज दिलाने वाली दिल्ली की पहलवान ने केजरीवाल सरकार की खोली पोल!

CWG 2022: पहले ट्वीट में महिला पहलवान ने लिखा, ”मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रही हूं और यही अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हूं, परंतु अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नहीं दी गई न कोई मदद दी गई।” 

नई दिल्ली। बर्घिगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Common Wealth Games 2022) में भारत की महिला पहलवान दिव्या काकरान ने देश का मान बढ़ाया है। दिव्या काकरान ने 68 किलोग्राम भारवर्ग में विदेशी पहलवान को हराकर भारत को कांस्य पदक दिलवाया। वहीं भारत का गर्व से सीना चौड़ा करने वाली दिव्या काकरान को सोशल मीडिया पर बधाई देने वाला तांता लग गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी दिव्या काकरान को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी। इसी बीच अब महिला पहलवान दिव्या काकरान ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में दिव्या काकरान ने दिल्ली सरकार की पोल खोल दी है। इसके साथ ही दिव्या काकरान ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दिल्ली के खिलाड़ियों की मदद नहीं पहुंचाने का आरोप भी लगाया।

दिव्या काकरान ने रविवार को दो ट्वीट किए है। पहले ट्वीट में महिला पहलवान ने लिखा, ”मेडल की बधाई देने पर दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री जी को तहे दिल से धन्यवाद मेरा आपसे एक निवेदन है कि मैं पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रही हूं और यही अपने खेल कुश्ती का अभ्यास कर रही हूं, परंतु अब तक मुझे राज्य सरकार से किसी तरह की कोई इनाम राशि नहीं दी गई न कोई मदद दी गई।”

 

दूसरे ट्वीट में दिव्या ने लिखा, ”मैं आपसे इतना निवेदन करती हूं कि जिस तरह आप अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित करते हैं जो दिल्ली के होकर किसी ओर स्टेट से भी खेलते है उसी तरह मुझे भी सम्मानित किया जाये।”

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि साल 2018 का है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ खिलाड़ियों ने मुलाकात की थी। इसमें दिव्या काकरान ने सबके सामने सीएम केजरीवाल से मदद की मांग करते हुए नजर आ रही है। वहीं सीएम केजरीवाल ने भी दिव्या को मदद देने का भरोसा भी दिया। लेकिन दिल्ली सरकार ने अभी तक खिलाड़ियों की मदद नहीं की है।