नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान फेंगल के शनिवार दोपहर तक पुडुचेरी के तट के निकट पहुंचने की संभावना जताई गई है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है। सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है। भारत मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात के दौरान हवा की गति 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। जिलाधिकारी ए. कुलोथुंगन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की है।
Cyclonic Storm “FENGAL” over Southwest Bay of Bengal near latitude 11.8°N and longitude 81.7°E, about 210 km southeast of Chennai. To move west-northwestwards and cross north Tamil Nadu-Puducherry coasts between Karaikal and Mahabalipuram close to Puducherry as a cyclonic storm… pic.twitter.com/eks11Nv31k
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 29, 2024
समंदर में उठ रहीं ऊंची लहरें
चक्रवात के प्रभाव से पुडुचेरी और चेन्नई के समुद्र तटों पर ऊंची लहरें उठने लगी हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा जारी वीडियो में तेज बारिश और लहरों का दृश्य देखा जा सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान के शनिवार शाम तक पुडुचेरी और चेन्नई के तटों से टकराने की संभावना है। तमिलनाडु में भारी बारिश जारी है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने हालात से निपटने के लिए सचिवालय में उच्चस्तरीय बैठक की। राज्य और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीमें तिरुवरूर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर जिलों में राहत कार्य के लिए तैनात कर दी गई हैं।
#WATCH | Tamil Nadu: Marina Beach in Chennai wears a deserted look as all activities at the beach have been suspended in the wake of cyclone Fengal
According to the Indian Meteorological Department (IMD), Cyclone Fengal is expected to make landfall close to Puducherry, along… pic.twitter.com/h7tGPWS37s
— ANI (@ANI) November 30, 2024
विमानों की उड़ानों में बदलाव
चेन्नई और आसपास के जिलों जैसे चेंगलपेट, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और यातायात जाम की समस्या हो रही है। चेन्नई के ओएमआर रोड सहित कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है। चक्रवात के कारण उड़ानों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया है कि घर से निकलने से पहले उड़ानों की स्थिति और दिशानिर्देशों की जानकारी जरूर लें