newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dance Deewane 3: एंकर राघव ने असम की बच्ची को चाइनीज बोलकर उड़ाया मजाक तो CM हिमंता का ऐसे फूटा गुस्सा…

Dance Deewane 3: वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी होस्ट राघव जुयाल के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की है और उन्होंने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि, यह शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

नई दिल्ली। टीवी का मशहूर डांस रिएलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के एंकर राघव जुयाल अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। इसी क्रम में एक बार फिर राघव जुयाल मुसीबत में फस गए हैं। दरअसल डांस दीवाने 3 के सेट से राघव का एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक एपिसोड में असम से आई एक कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा को इंट्रोड्यूज करते है। लेकिन इस दौरान गुंजन को इंट्रोड्यूज करते वक्त मजाक उड़ाते हुए चाइनीज में बोलते दिखाई दे रहे हैं। जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर राघव जुयाल की जमकर आलोचना हो रही है।

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी होस्ट राघव जुयाल के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की है और उन्होंने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि, यह शर्मनाक और पूरी तरह से अस्वीकार्य है। जातिवाद का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है और हम सभी को इसकी स्पष्ट रूप से निंदा करनी चाहिए।

राघव ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी

हालांकि विवाद बढ़ता देख अब एंकर राघव ने सफाई दी और उन्होंने माफी भी मांगी है। राघव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनके पूर्वोत्तर राज्यों से काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में अगर उनके किसी परिचित को आघात पहुंचा है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal)

लोगों की प्रतिक्रिया-