newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: अपनी पार्टी की दुर्गति से बेफिक्र राहुल ने लगाए ठुमके, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने दिखाया कांग्रेस नेता को आईना

Rahul Gandhi : सब ने कहा कि भैया कांग्रेस की दुर्गति होती है, तो होने दीजिए। लेकिन आप इस्तीफा मत ही दीजिए। लेकिन राहुल भैया को अब यह एहसास हो चुका था कि कांग्रेस की लंका मेरी वजह से ही लग रही है। वहीं इस्तीफे के बाद उन्होंने यह भी कह दिया था कि अगर अब किसी को भी अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई थी, तो वो कोई और नहीं, बल्कि गैर-गांधी परिवार का ही होना चाहिए।

नई दिल्ली। राहुल गांधी….नाम तो आपने सुना ही होगा….अब आप कहेंगे कि धुर बुर्बक…इ का कह रहे हैं… ई भी कौने कहने की बात है…भला कौन होगा ऐसा जो राहुल गांधी जैसे चरित्र से अनिभिज्ञ हो….ये वही राहुल तो हैं, जो किसी न किसी मसले पर अपने आलोचकों के निशाने पर रहते हैं…जिसकी वजह से खुद इनके पार्टी वाले भी बड़े परेशान हैं। इन्होंने अपनी अगुवाई में कांग्रेस पार्टी का पलीता लगाने की दिशा में जो योगदान दिया है, उसके बारे में अब क्या ही कहें। ज़रा याद कीजिए साल 2019 का लोकसभा चुनाव। पार्टी की खासी दुर्गति हुई थी। पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। बेचारे राहुल भैया की दुर्गति के बारे में तो आप पूछिए ही मत तो मुनासिब रहेगा। नहीं तो उन लोगों को बड़ी तकलीफ होगी जिन्हें कांग्रेस से मोह है। राहुल भैया तो बेचारे अपनी राजनीतिक चश्मे से परंपरागत सीट मानी जाने वाली अमेठी से स्मृति ईरानी के आगे औंधे मुंह गिर गए थे। इसके बाद उन्होंने राजनीतिक नैतिकता का हवाला देकर अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। अब दे दिया तो दे दिया। उन्हें मनाने की तो खूब कोशिशें हुईं।

Rahul Gandhi On Mayawati Not Fighting Polls In UP, RSS And Pursuit Of Power | 'यूपी चुनाव में मायावती से गठबंधन करने और CM फेस बनने को कहा था, उन्होंने बात तक

सब ने कहा कि भैया कांग्रेस की दुर्गति होती है, तो होने दीजिए। लेकिन आप इस्तीफा मत ही दीजिए। लेकिन राहुल भैया को अब यह एहसास हो चुका था कि कांग्रेस की लंका मेरी वजह से ही लग रही है। वहीं इस्तीफे के बाद उन्होंने यह भी कह दिया था कि अगर अब किसी को भी अध्यक्ष पद की कमान सौंपी जाए, तो वो कोई और नहीं, बल्कि गैर-गांधी परिवार का होना चाहिए। अगर किसी भी गांधी परिवार को पार्टी की कमान सौंपी गई, तो फिर देख लीजिएगा। राहुल गांधी को इस्तीफा दिए कितने माह हो गएं। लेकिन अभी तक पार्टी की विधिवत रूप से किसी को भी कमान नहीं सौंपी गई है। और पार्टी की दुर्गति लगातार जारी है। लेकिन पार्टी नेताओं का इस ओर कतई ध्यान नहीं है।

पार्टी की स्थिति दुरूस्त करने की चिंताओं को दरकिनार कर वरिष्ठ नेताओं की फेहरिस्त में शुमार राहुल गांधी थिरकने में मशगूल हैं। चुनाव चाहे छोटा हो या बड़ा। राष्ट्रीय हो या राज्य। हर जगह पार्टी को हार का मुंह ही देखना पड़ रहा है। लेकिन राहुल गांधी को इसकी बिल्कुल भी फिक्र नहीं है। वो तो बस नाचने गाने में मशगूल हैं। अब आप ही देख लीजिए। अभी उनका एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में राहुल गांधी एक महिला संग थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, जैसे ही यह वीडियो प्रकाश में  आया तो बेशुमार सवालों ने  लोगों के जेहन में शोर मचाना शुरू कर दिया कि आखिर ये क्या बात हो गई भैया, एक तो वैसे ही पार्टी का पलीता लगा हुआ है और दूसरा पार्टी की दुरूह स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है।

लोगों की प्रतिक्रिया

बता दें कि राहुल गांधी गुजरात में आयोजित किसी चुनावी जनसभा में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने जमकर ठुमके लगाए। फिलहाल, उनका यह वीडियो अभी खासा वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह  से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी दल अभी से ही अपनी तैयारियों को परवान चढ़ाने में मशगूल हो चुके हैं। बीते दिनों आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी गुजरात में अपनी आमद दर्ज कराई थी, लेकिन वर्तमान में गुजरात में कांग्रेस की हालिया स्थिति देखकर लगता नहीं है कि पार्टी के लिए स्थिति कुछ भी दुरूस्त है। अब ऐसी स्थिति में गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान आगामी दिनों में पार्टी के लिए सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन एक बार फिर से राहुल गांधी ने जिस तरह की हरकत की है, उससे यह साफ जाहिर होता है कि अभी कांग्रेस के लिए आगे की राह दुभर होने जा रही है।