newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab Crisis: हरीश रावत की हो सकती है छुट्टी, पंजाब कांग्रेस में चल रहे बवाल को संभालेगा कौन?

Congress Dispute Harish Rawat : पंजाब के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत को उनके पद से हटाया जा सकता है। हरीश रावत की जगह राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बनाया जा सकता है।  हाल ही में हुए पंजाब में उलटफेर के दौरान हरीश चौधरी को कांग्रेस आलाकमान ने पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया था।

नई दिल्ली। पंजाब शुरू हुआ सियासी ड्रामा अभी तक थमा नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया तो इसके कुछ ही दिन बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी चली गयी। कैप्टन अमरिंदर सिंह की कुर्सी जाने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री बन गये। फिर सिद्धू और चन्नी के बीच मनमुटाव शुरू हुआ तो सिद्धू ने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। हालांकि सिद्धू का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नही हुआ है लेकिन इस बीच खबर सामने आ रही है कि पंजाब कांग्रेस की राजनीति को संतुलित बनाये रखने के लिए नियुक्त किये गये हरीश रावत पर कांग्रेस आलाकमान एक्शन की तैयारी कर चुका है।

harish Ravat 1

पंजाब प्रभारी पद से हटाए जा सकते हैं हरीश रावत 

दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत को उनके पद से हटाया जा सकता है। हरीश रावत की जगह राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बनाया जा सकता है।  हाल ही में हुए पंजाब में उलटफेर के दौरान हरीश चौधरी को कांग्रेस आलाकमान ने पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया था। जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा हुआ था और चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाये जाने का फैसला हुआ था। खबरों की मानें तो हरीश चौधरी पंजाब में हुए डैमेज को कंट्रोल करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हरीश चौधरी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सामंजस्य बनाने में लगे हुए हैं।

Amrinder Singh harish rawat

कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरीश रावत के बीच जुबानी जंग 

आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के अचानक इस्तीफा दिए जाने के बाद से ही बवाल खड़ा हो गया था। जिसके बाद पंजाब कांग्रेस की खूब किरकिरी हुई। इसी बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा था कि पिछले दिनों में अमरिंदर सिंह के जो बयान आए हैं उससे लगता है कि वो किसी प्रकार के दबाव में हैं। सत्तारूढ़ दल (भाजपा) जिसको पंजाब के किसान, पंजाब के लोग पंजाब का विरोधी मानते हैं और वे अमरिंदर सिंह को मुखौटे के रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं।

Harish Rawat with CM Channi

पंजाब में चल रहे सियासी घमासान के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाक़ात की थी। इसके बाद ये संभावना जताई जा रही थी कि कैप्टन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अमित शाह से मुलाक़ात के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ़ कर दिया था कि वे अभी बीजेपी में नहीं शामिल हो रहे हैं। इन सबके बीच अब पंजाब में हुए बवाल के बाद पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत को हटाकर कांग्रेस हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बना सकती है।