newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ram Temple Darshan: भक्तों की भीड़ के कारण भगवान रामलला के दर्शन का समय बढ़ाया गया, जानिए सुबह से रात तक किस वक्त जा सकते हैं राम मंदिर

Ram Temple Darshan: अयोध्या में काफी तादाद में दर्शन के लिए रामभक्त आ गए थे। ऐसे में यूपी सरकार ने फैसला किया कि अगले आदेश तक लखनऊ और अयोध्या के बीच बस सेवा रोक दी जाए। बाहर से आने वाली अन्य बसों और निजी गाड़ियों को भी अभी अयोध्या में प्रवेश नहीं मिल रहा है। वहीं, रामभक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए रेलवे की तरफ से 20 अतिरिक्त ट्रेनें चल रही हैं।

अयोध्या। रामनगरी के अपने भव्य मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन के लिए प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन आज भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। आज पौष पूर्णिमा भी है। ऐसे में रामभक्त सरयू नदी में स्नान के बाद रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। रामभक्त सुचारू तौर पर दर्शन कर सकें, इसके लिए अयोध्या के प्रशासन और पुलिस ने सभी व्यवस्था की है। राम मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन करने में दिक्कत न हो, इसके लिए अब मंदिर में समय भी बढ़ा दिया गया है। अब अगले आदेश तक हर रोज सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भक्त भगवान रामलला के दर्शन कर सकते हैं। वहीं, सरयू के घाटों पर पौष पूर्णिमा का स्नान करने वाले भक्तों की तादाद भी काफी है। ऐसे में वहां भी सुरक्षा को कड़ा रखा गया है।

राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन के लिए समय बढ़ाने का फैसला कल ही लिया गया था। दरअसल, मंगलवार और बुधवार को रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी थी। सभी भक्तों को दर्शन कराने के लिए ये फैसला लिया गया है। जानकारी के मुताबिक राम मंदिर में भगवान रामलला के दर्शन के लिए अभी साढ़े 3 घंटे वक्त बढ़ाया गया है। अगले फैसले तक सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक रामलला के दर्शन भक्त कर सकेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे से रात के 10 बजे तक दर्शन किए जा सकेंगे। इससे पहले सुबह 7 से 11.30 और फिर दोपहर 2 बजे से 7 बजे तक ही भगवान रामलला के दर्शन का सौभाग्य रामभक्तों को मिलता था। जानकारी के मुताबिक जब तक भीड़ कम नहीं हो जाती, इसी बढ़ी हुई समयसीमा में रामलला के दर्शन जारी रहेंगे।

अयोध्या में काफी तादाद में दर्शन के लिए रामभक्त आ गए थे। ऐसे में यूपी सरकार ने फैसला किया कि अगले आदेश तक लखनऊ और अयोध्या के बीच बस सेवा रोक दी जाए। बाहर से आने वाली अन्य बसों और निजी गाड़ियों को भी अभी अयोध्या में प्रवेश नहीं मिल रहा है। वहीं, रामभक्तों को अयोध्या पहुंचाने के लिए रेलवे की तरफ से 20 अतिरिक्त ट्रेनें चल रही हैं। ये ट्रेनें दिल्ली, गोरखपुर, लखनऊ और प्रयागराज से होकर अयोध्या आ रही हैं। इन ट्रेनों से आप राम मंदिर में दर्शन करने अयोध्या पहुंच सकते हैं। श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या रेलवे स्टेशन पर तमाम व्यवस्था भी है, ताकि उनको किसी तरह की परेशानी न हो।