newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मुंबई : DCP अभिषेक त्रिमुखे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सुशांत केस में रिया से की थी पूछताछ

रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakravarti) की कॉल डिटेल्स  से ये खुलासा हुआ था कि सुशांत सिंह(Sushant singh Rajpur) की मौत के बाद रिया की बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से फोन पर कई बार बातचीत हुई थी।

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाले मुबंई पुलिस के DCP अभिषेक त्रिमुखे परिवार सहित कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यहां गौर करने वाली बात ये है कि, अभिषेक त्रिमुखे ने सुशांत केस को लेकर रिया से पूछताछ भी की थी। हालांकि इस पूछताछ को लेकर सवाल भी उठाते जाते रहे हैं।

Mumbai DCP Abhishek trimukhe

बता दें कि रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल्स  से ये खुलासा हुआ था कि सुशांत सिंह की मौत के बाद रिया की बांद्रा के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से फोन पर कई बार बातचीत हुई थी। कॉल डिटेल्स में ऐसी जानकारी सामने आई थी कि रिया चक्रवर्ती डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे के लगातार संपर्क में थीं। ऐसा कहा गया कि रिया ने डीसीपी त्रिमुखे के बीच कॉल और एसएमएस के जरिये बातचीत हुई थी। अब अभिषेक त्रिमुखे के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

Rhea CBI

ऐसे में अब देखना ये भी है कि क्या रिया चक्रवर्ती की भी कोरोना जांच होगी या नहीं। फिलहाल कोरोना के मामलों की बात करें तो देशभर में अबतक कुल मामलों की संख्या 34 लाख 63 हजार 973 है। वहीं इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख 52 हजार 424 है। फिलहाल कुल मामले साढ़े 34 लाख से अधिक हैं लेकिन इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 26 लाख 48 हजार 999 हैं।

34 लाख 63 हजार 973 मामले पाए गए हैं। वहीं इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख 52 हजार 424 है। फिलहाल कुल मामले साढ़े 34 लाख से अधिक हैं लेकिन इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 26 लाख 48 हजार 999 हैं।

CORONAVIRUS

वहीं कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने दुनिया को आगाह किया है कि सर्दियों में कोरोना का प्रकोप और बढ़ेगा। संगठन का कहना है कि, सर्दियों में अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी और मृत्यु दर में भी इजाफा होगा। इसका मतलब ये हुआ कि, कोरोना के कंट्रोल को लेकर हो रहे दावों पर भरोसा करना, अभी जल्दबाजी होगी। बता दें कि यूरोप में डब्ल्यूएचओ के रीजनल डाइरेक्टर हेनरी क्लग ने कहा, ‘सर्दियों में युवा लोग बुजुर्ग आबादी के ज्यादा करीब होंगे हम गैरजरूरी भविष्यवाणी नहीं करना चाहते, लेकिन इसकी निश्चित रूप से आशंका है। इस दौरान ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती होंगे और मृत्युदर बढ़ जाएगी।’