newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: कौशांबी में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा बालू भरा ट्रक, 8 की मौत, CM योगी ने जताया दुख

Kaushambi road accident: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। सड़क के चौराहे पर खड़ी एक स्कॉर्पियो पर रेत से भरा हुआ ट्रक पलट गया है और इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।

कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। सड़क के चौराहे पर खड़ी एक स्कॉर्पियो पर रेत से भरा हुआ ट्रक पलट गया है और इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही हादसे में 2 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। कौशांबी के कड़ा कोतवाली इलाके में यह भीषण हादसा हुआ है। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

Kaushambi road accident

कौशांबी के जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि घटना सुबह करीब 3:30 बजे हुआ। कार के अंदर कुल 10 लोग सवार थे, घटना के समय दो लोग बाहर निकल चुके थे जिसके बाद कार में एक ड्राइवर और 7 अन्य लोग थे जिस पर ट्रक पलटा और 8 लोगों की तुरंत मौत हो गई। ट्रक का टायर फट गया था जिसकी वजह से यह घटना हुई। आगे की जांच की जा रही है।

वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गहरा दुख जताया है और अधिकारियों को मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने और घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।