
नई दिल्ली। प्रवक्ता जब बात न सुनना पसंद करें और गुस्से में भर जाएं, तो वो कई बार गलत बात भी कह देते हैं। गलत बात कह दी, तो स्वीकार भी कर लेना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक टीवी डिबेट में ऐसा नहीं किया। उल्टे वो कहने लगीं कि ऐसे शब्द तो उन्होंने कहे ही नहीं हैं। इस पर एंकर ने उनको कहे गए शब्दों का क्लिप लाइव शो में ही दिखा दिया। एंकर ने सुप्रिया के झूठ का जब पर्दाफाश किया, तो वो और भड़क गईं। वहीं, यूजर्स ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ऐसे प्रवक्ताओं के साथ ऐसा ही करने की जरूरत है।
Hit Wicket ?………..#DoTook pic.twitter.com/hdns0NdYsu
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) May 25, 2022
ये पूरा मामला दूरदर्शन न्यूज DD News पर हुआ। इस चैनल पर एंकर और रिपोर्टर अशोक श्रीवास्तव हर रात 9 बजे ‘दो टूक’ शो पेश करते हैं। वो इस शो में राहुल गांधी के लंदन दौरे के वक्त भारत विरोधी बयानों की बात कर रहे थे। इस शो में कांग्रेस का पक्ष रखने उसकी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत आई थीं। उन्होंने इस डिबेट के बीच राय रखते हुए इसे ‘स्टूपिड’ यानी बेवकूफी भरा और ‘जुवेनाइल’ यानी बच्चों जैसा बता दिया। इस पर एंकर अशोक श्रीवास्तव ने विरोध जताया और कहा कि ऐसे शब्द नहीं कहे जाने चाहिए।
इस पर सुप्रिया श्रीनेत पलट गईं और कहने लगीं कि ऐसे शब्द तो उन्होंने कहे ही नहीं। इस पर एंकर ने उनकी कही हुई बातों को लाइव शो में ही दिखा दिया। एंकर ने सुप्रिया से कहा कि वो इस तरह के शब्द अपने शो में कहने की इजाजत कतई नहीं देंगे। साथ ही उन्होंने सुप्रिया से कहा कि स्टूपिड और जुवेनाइल जैसे शब्द वो कैसे कह सकती हैं, जबकि उन्हें डिबेट से पहले ही बता दिया गया था कि शो का विषय क्या है। इस पर भी सुप्रिया को अपने कहे और उसपर बोले गए झूठ पर कोई पछतावा नहीं दिखा। उनके इस व्यवहार पर यूजर्स ने भी जमकर भड़ास निकाली। यूजर्स ने क्या कहा, ये आप नीचे देख सकते हैं…
बहुत ही खूब अशोक जी, @SupriyaShrinate जैसी असभ्य प्रवक्ता को उनकी सही जगह दिखाना बहुत ही जरूरी था।https://t.co/TmxdfU0shn
— Puneet khandelwal (@puneetqqq) May 25, 2022
बड़ी विचित्र बात है कि जो स्वयं anchor रह चुकी हैं, वह भी कांग्रेस में प्रवेश करते ही अपना आपा खो बैठती हैं। यह अकेली नहीं, कई बुद्धिमान दिखने वाले लोग कांग्रेसी प्रवक्ता बनते ही, एक आध महीने में अपना आपा खो देते हैं। शायद उन्हें वह सब कहना पड़ता है, जो वो नहीं कहना चाहते, खीज है
— Ratan Sharda ?? रतन शारदा (@RatanSharda55) May 26, 2022
Aap ne to range haath hi nahi, pure ka pura muh hi rang diya Congress pravakta ka. Mazaa aa gaya @AshokShrivasta6 Sir!! Aap ke wajah se Doordarshan dekhne ke taraf jhukav badha hai. Keep rocking….
— Ritesh Raj (@RiteshR37461730) May 25, 2022
कांग्रेस की सबसे बदतमीज और कुतर्की प्रवक्ताओं में से नम्बर 1 है ये @SupriyaShrinate , इनको न बोलने की तमीज, न तथ्यों का पता , और नही कोई ढंग का तर्क ही देना आता है, बस गाली गलौज जितना करवाना हो करवालो इनसे।
— शशांक शेखर मिश्र (@panditshekhar25) May 25, 2022
Gazab beizati hai, ye soch rahi thi dusre channel jaise koi iska video nahi chalayega or ye DD se expect kar nahi rahi thi per sir aapki technical team to tez tarrar Nikli
— PRATUL SASANKAN (@pratul0507) May 25, 2022