नई दिल्ली। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी एवं पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार सहित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्रों ने विश्वविद्यालय में हिंसा को लेकर केन्द्र पर हमला बोला और आरोप लगाया कि सरकार संविधान को “नष्ट” करने का प्रयास कर रही है। विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की बैठक को संबोधित करते हुए येचुरी ने जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि यह सोच समझ कर उठाया गया कदम है।माकपा महासचिव ने कहा, ‘हम संविधान की रक्षा कर रहे हैं और यदि कोई राष्ट्रद्रोही है तो वह सरकार है जो संविधान को नष्ट करने का प्रयास कर रही है।’
भाकपा नेता एवं जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा, ‘जेएनयू सदैव उन मुद्दों की चर्चा करता है जिनकी खबर भी नहीं बनती। सरकार ने गलती कर दी है। उन्होंने एक बुद्धिमान और मेहनती शत्रु को चुन लिया है।’ उन्होंने कहा कि जब उन्हें “टुकड़े टुकड़े गैंग” का नेता कहा जाता है तो वह गौरवान्वित महसूस करते हैं।
More power to you @deepikapadukone and thank you for your solidarity and support. You might be abused or trolled today, but history will remember you for your courage and standing by the idea of India. pic.twitter.com/q9WkXODchL
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 7, 2020
वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए हमले के बाद छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए मंगलवार को जेएनयू पहुंची लेकिन उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित नहीं किया। दीपिका शाम सात बज कर 40 मिनट पर विश्वविद्यालय परिसर पहुंची और उन्होंने एक जनसभा में हिस्सा लिया। यह बैठक रविवार को परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर हुए हमले पर बातचीत के लिए जेएनयू शिक्षक संघ और जेएनयूएसयू ने बुलाई थी। जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार जिस वक्त आजादी के नारे लगा रहे थे दीपिका खड़ी हो गईं और जब तक जेएनयूएसयू नेता आइशी घोष ने बोलना शुरू किया दीपिका जा चुकी थीं।
More Power to you Comrade Aishe ✊? See you in the Public Meeting at Sabarmati T-Point at 4 pm today if this coward and liar government doesn’t arrest you on false and fabricated charges by then. If they do, then we are ready to fight back. ✊? #WeAreJNU https://t.co/8lALzgpuui
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) January 7, 2020
मौजूद लोगों को संबोधित नहीं करने के दीपिका के निर्णय पर घोष ने टिप्पणी की, ‘जब आप एक हस्ती हैं तो आपको बोलना चाहिए।’ हालांकि दीपिका यूनिवर्सिटी में हो रहे प्रदर्शन में करीब 10 मिनट तक मौजूद रहीं। वह पूरे समय खामोश ही दिखाई दीं। इस दौरान कन्हैया कुमार ‘जोर से बोलो जय भीम’ के नारे लगा रहे थे। दीपिका यहां काले कपड़ों में पहुंची थीं।
Former JNU Students Union leader Kanhaiya Kumar on Deepika Padukone joined students at Jawaharlal Nehru University, during their protest against #JNUViolence: Acha aayin thi? Hum nahi dekh paaye, I could not talk to her. I didn’t meet her. pic.twitter.com/B6yqiB897n
— ANI (@ANI) January 7, 2020
बाद में जब दीपिका पादुकोण के बारे में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अच्छा आई थीं? हम नहीं देख पाए, मैं उनसे बात नहीं कर सका। मैं उनसे मिल नहीं सका।’
जबकि अपने ट्वीटर हैंडल से कन्हैया कुमार ने दीपिका पादुकोण के साथ जेएनयू वाला वीडियो भी शेयर किया। जिस के बाद लोगों ने कन्हैया को ट्रोल करना शुरू कर दिया। मतलब साफ था कि कन्हैया कुमार की तरफ से इस पूरे घटनाक्रम को पूरा राजनीतिक रंग देने की कोशिश की गई थी। जिसमें दीपिका पादुकोण का आना उन्हें खुद ही नहीं जम रहा था। क्योंकि दीपिका पादुकोण के पहुंचते ही सारा फोकस उनकी तरफ शिफ्ट हो गया था।
‘Hopefully Rahul will be PM one day’: When JNU saviour Deepika batted for former Cong President pic.twitter.com/TuwvX0YzQM
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) January 8, 2020
इससे पहले दीपिका पादुकोण हमेशा से कहती रही हैं कि वो राजनीति से दूर रहती हैं। ऐसा उन्होंने कई बार कहा है कि राजनीति के बारे में उन्हें ज्यादा कुछ नहीं पता। लेकिन उनकी नजर में राहुल गांधी ऐसे नेता हैं जो पीएम पद के लिए सर्वश्रेष्ठ हैं। उनकी पोलिटकल सोच को देखिए तो आपको पता चलेगा कि आज से करीब 9 साल पहले दीपिका पादुकोण ने दूरदर्शन को एक इंटरव्यू दिया था। उस इंटरव्यू में उन्होंने राहुल गांधी को पीएम के लिए सबसे बेहतर और योग्य व्यक्ति बताया था।