
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। इसके साथ ही रक्षामंत्री ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानि PoK को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीओके के लोग भारत में शामिल होना चाहते है। पीओके वो हिस्सा है जिस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया है। कश्मीर की रट लगाने से पाकिस्तान को कुछ हासिल नहीं होगा। राजनाथ सिंह सीमा मुद्दे को लेकर चीन को भी आडे़ हाथों लिया। रक्षामंत्री ने ये बयान जम्मू में राष्ट्रीय सुरक्षा सम्मेलन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा, आतंकवाद ने हजारों निर्दोष लोगों की जान ली है। दुर्भाग्य से आतंकवाद को प्रायोजित करने वाली ताकतों को सही जवाब देने में देरी हुई है। देरी ही नहीं, बल्कि यूपीए सरकार के बारे में कहूं जितने सख्त कदम लेने चाहिए थे वो नहीं हो पाया और पाकिस्तान को आतंकवाद से प्रभावित देश मनाने की हमने एक बार गलती कर दी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई शुरू की और पहली बार देश ही नहीं दुनिया ने जाना की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का मतलब क्या होता है। हमने आतंकवाद की फंडिंग पर रोक लगाई, हथियारों और ड्रग्स की सप्लाई पर रोक लगाई और… pic.twitter.com/h4n6dpZ86E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2023
आगे उन्होंने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करनी शुरू की। पहली बार देश ही नहीं बल्कि दुनिया ने जाना जीरो टॉलरेंस अगेंस्ट टेररिज्म का मतलब क्या होता है। राजनाथ सिंह ने दो टूक में कहा कि, पाकिस्तान की सरकार को स्पष्ट बताना चाहता हूं। कि कश्मीर की रट लगाकर कुछ हासिल नहीं होगा। अपना घर संभालिए। पीओके को लेकर भारत की संसद में एक सर्वसम्मत से पारित है। पीओके भारत का हिस्सा था, है और हमारा ही रहेगा।
Breaking News : रक्षा मंत्री राजनाथ की पाक को चेतावनी-कश्मीर की रट लगाना छोड़े पाकिस्तान @anchorjiya | @Pooja_Sachdeva_ | https://t.co/smwhXUROiK #RajnathSingh #Pakistan #Kashmir pic.twitter.com/aYxNGkDbH1
— ABP News (@ABPNews) June 26, 2023
राजनाथ सिंह ने कहा, अब मुस्लिम देश भी मानते हैं कि आतंकवाद अस्वीकार्य है। संयुक्त बयान (भारत-अमेरिका) में ये बात स्पष्ट हो गई है कि संयुक्त राष्ट्र-सूचीबद्ध आतंकवादी जिनमें Lashkar-e-Taiba, Jaish-e-Mohammed, हिजबुल मुजाहिद्दीन शामिल है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस संयुक्त बयान में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान अपने यहां होने वाली हर आतंकी कार्रवाई पर लगाम लगाए और अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी सूरत में ना होने दें।
#WATCH | Now Muslim countries also believe that terrorism is unacceptable. The joint statement (issued by India and the US) clearly states that there should be concrete action against the UN-listed terrorist organisations, which include Lashkar-e-Taiba, Jaish-e-Mohammed and… pic.twitter.com/TnNk8fCsxr
— ANI (@ANI) June 26, 2023